scriptUP Budget 2019-20 शाहजहांपुर का जिला अस्पताल बनेगा Medical college, 5 करोड़ रुपये दिए | UP Budget 2019-20 Rs 5 crores for district Hospital as Medical college | Patrika News

UP Budget 2019-20 शाहजहांपुर का जिला अस्पताल बनेगा Medical college, 5 करोड़ रुपये दिए

locationशाहजहांपुरPublished: Jul 23, 2019 04:07:08 pm

Submitted by:

suchita mishra

-Yogi sarkar के Budget में किया गया प्रावधान-फिलहाल बदनाम है यहां का जिला चिकित्सालय-इलाज की जगह मरीजों को भगा दिया जाता है

up budget

up budget

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा में वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया। इसमें महान क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्ला खां के कारण प्रसिद्ध शाहजहांपुर जिले का भी खयाल रखा गया है। शाहजहांपुर जिला अस्पताल को उच्चीकृत कर मेडिकल कॉलेज बनाने का प्रावधान किया गया है।
जिला अस्पताल के दिन बहुरेंगे
शाहजहांपुर जिला चिकित्सालय को उच्चीकृत कर मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए पांच करोड़ रुपये का प्रावधान योगी सरकार के बजट में किया गया है। आशा की जा रही है कि इससे जिला अस्पताल के दिन बहुर जाएंगे। मेडिकल कॉलेज जैसी सुविधाएं मिलने लगेंगी। अधिक स्टाफ होगा।
बदनाम है जिला चिकित्सालय
वैसे तो शाहजहांपुर जिला चिकित्सालय कुव्यवस्थाओं के लिए खासा बदनाम है। यहां मरीजों को पीटा जाता है। चतुर्थ श्रेणी स्टाफ काम करता है। मरीजों को भगा दिया जाता है। मई, 2019 में थाना सदर बाजार के ईदगाह मोहल्ला निवासी शकील के बेटे की जिला अस्पताल में मौत हो गई थी। ट्रॉमा सेन्टर में एम्बुलेंस देने की गुहार लगाई। साफ मना कर दिया। जब शकील ने अधिक जोर डाला तो से ट्रॉमा सेन्टर से बाहर कर दिया था। फिर शहजाद नामक व्यक्ति ने चंदा करके 1500 रुपये एकत्रित कर शकील को दिए। इसके बाद वर ऑटो करके बेटे की लाश को घर ले गया। शकील मजदूरी करके परिवार पाल रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो