शाहजहांपुर

सपा सरकार से 587 लाख रुपए लेने के बाद भी यूपी सिडको ने तैयार नहीं किया रोडवेज बस अड्डा

4 Photos
Published: January 04, 2018 12:13:15 pm
1/4

सपा सरकार में 587 लाख रूपए की लागत से शाहजहांपुर बस स्टेशन के पुनर्निर्माण का जिम्मा यूपी सिडको एजेंसी को दिया गया था। अधिकारियों की मानें तो सारा पैसा निर्माण एजेंसी को सपा सरकार में दिया जा चुका है। लेकिन अब तक जिले में बस अड्डे का काम अधूरा पड़ा है। अधिकारियों का कहना है कि निर्माण एजेंसी ने फर्जी रिपोर्ट लगाकर सरकार को गुमराह किया और सारा पैसा हासिल कर लिया। फिर काम को अधूरा छोड़ दिया। इसका खामियाजा सामान्य नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।

2/4

आलम ये है कि कड़ाके की ठंड और कोहरे में यात्री खुली सड़क पर बसों का इंतजार करने को मजबूर हैं।

3/4

बस स्टैंड के सामने का नजारा, काम के चलते सड़कें सकरी हो गई हैं।

4/4

खुले में बस का इंतजार करते लोग। रोडवेज बस स्टैंड का काम अधूरा होने से बसों को सड़क किनारे आड़ा तिरछा खड़ा कर दिया जाता है। इससे आये दिन दुर्घटनाओं के साथ ही पुलिस और बस ड्राइवरों के बीच झड़पें सामने आती रहती हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.