scriptWife died due to cold, husband performed the last rites by begging | शाहजहांपुर में महिला की मौत, पति भीख मांगकर किया अंतिम संस्कार | Patrika News

शाहजहांपुर में महिला की मौत, पति भीख मांगकर किया अंतिम संस्कार

locationशाहजहांपुरPublished: Jan 10, 2023 05:34:53 pm

Submitted by:

Ankur Pratap Singh

शाहजहांपुर में एक महिला की रात में अचानक मौत हो गई। पति के पास पत्नी के अंतिम संस्कार करन तक के भी रुपए नहीं थे।

teen.jpg
मामला थाना बंडा क्षेत्र के ढुकरी बुजुर्ग गांव का है। गंगाराम कीक 48 साल की पत्नी गीता देवी की 2 दिन पहले मौत हो गई थी। गंगाराम की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है।


गंगाराम की स्थिति इतनी खराब है कि वह अपने मकान पर टिन शेड डालकर सालों से रहता है। उसके घर में न रजाई और न ही बिस्तर है। जमीन में पुआल बिछाकर गंगाराम और उसकी पत्नी सोते थे। कई बार गंगाराम ने सरकारी मदद के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाए, मगर उसे कोई भी सरकारी मदद ना मिल सकी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.