शाहजहांपुर में महिला की मौत, पति भीख मांगकर किया अंतिम संस्कार
शाहजहांपुरPublished: Jan 10, 2023 05:34:53 pm
शाहजहांपुर में एक महिला की रात में अचानक मौत हो गई। पति के पास पत्नी के अंतिम संस्कार करन तक के भी रुपए नहीं थे।
मामला थाना बंडा क्षेत्र के ढुकरी बुजुर्ग गांव का है। गंगाराम कीक 48 साल की पत्नी गीता देवी की 2 दिन पहले मौत हो गई थी। गंगाराम की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है।
गंगाराम की स्थिति इतनी खराब है कि वह अपने मकान पर टिन शेड डालकर सालों से रहता है। उसके घर में न रजाई और न ही बिस्तर है। जमीन में पुआल बिछाकर गंगाराम और उसकी पत्नी सोते थे। कई बार गंगाराम ने सरकारी मदद के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाए, मगर उसे कोई भी सरकारी मदद ना मिल सकी।