शाजापुरPublished: Jul 26, 2023 01:44:17 am
Ashish Sikarwar
चिंता बढ़ाती रिपोर्ट...साल दर साल बढ़ रहे गुमशुदगी के केस, हर माह सामने आ रहे 9-10 मामले किसी ने प्रेम में पड़कर घर छोड़ा तो कोई झांसे में फंसकर परिवार से दूर हुई सोशल मीडिया दे रहा परिवार से अलगाव
सुनील मेवाड़ा. कालापीपल. चौंकाने वाली खबर है... कालापीपल से तीन साल में 229 किशोरियां, युवतियां और महिलाएं लापता हुई हैं। हर महीने 9 से 10 मामले गुमशुदा होने के सामने आ रहे हैं, जो परिवारों की चिंता बढ़ा रहे हैं। सवाल खड़ा हो रहा है कि महिलाएं, किशोरियां और युवतियां परिवार से दूर क्यों जा रही हैं। हालांकि इनमें से अधिकतर को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। पुलिस भी परिजन से किशोरियों और युवतियों के सोशल मीडिया पर नजर रखने की सलाह दे रही है। महिलाओं के लापता होने की जांच में सामने आया कि लोगों को करीब लाने वाला सोशल मीडिया से परिवार से अलगाव करा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के दुष्प्रभाव देखने को मिल रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अधिकतर मामले प्रेम-प्रसंग से जुड़े मिले हैं। कालापीपल क्षेत्र से लापता हुईं अधिकतर युवतियों और किशोरियों की गुमशुदगी में सोशल मीडिया की बड़ी भूमिका रही है। सोशल मीडिया पर झांसे में फंसकर किशोरियों और युवतियों ने घर-परिवार छोड़ दिया। थाना क्षेत्र में हर वर्ष महिलाओं के लापता होने की शिकायतें बढ़ रही हैं।