scriptएक बार में ही 48.61 करोड़ का कर्ज किया माफ | 48.61 crores at a time Debt forgiveness | Patrika News

एक बार में ही 48.61 करोड़ का कर्ज किया माफ

locationशाजापुरPublished: Mar 01, 2019 10:08:14 pm

Submitted by:

Gopal Bajpai

मो. बड़ोदिया तहसील मुख्यालय पर जय किसान ऋण माफी सम्मेलन अयोजित कर किसानों को बांटे प्रमाण-पत्र

patrika

एक बार में ही 48.61 करोड़ का कर्ज किया माफ

शाजापुर.

मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों के हित में ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए दो लाख रुपए तक फसल कृषि ऋण माफ किया गया है। सरकार के इस फैसले से किसानों को राहत मिली है। सरकार ने जो कहा था, उसे कर दिखाया है।

यह बात जिले की जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया अध्यक्ष अजबसिंह पंवार ने शुक्रवार को मो.बड़ोदिया स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित हुए तहसील स्तरीय जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में कही। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दिनेश हुरकट, राजकुमार कराड़ा, कलेक्टर श्रीकांत बनोठ, एसपी शैलेंद्रसिंह चौहान, जिला पंचायत सीइओ क्षितिज सिंघल सहित बड़ी संख्या में किसानबंधु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। पंवार ने उपस्थित किसानों को कहा कि मध्यप्रदेश सरकार वचन पत्र में किए गए वादों को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने पूरा कर्जा चुका दिया है उन्हें दो लाख रुपए तक की राशि के साथ सम्मान-पत्र दिया जाएगा। सम्मेलन मो. बड़ोदिया तहसील के 9 हजार 198 किसानों का करीब 48 करोड़ 61 लाख रुपए की ऋण माफी होगी। सम्मेलन के दौरान किसानों को समितिवार फसल ऋण माफी प्रमाण-पत्र भी वितरित किए गए। इस अवसर पर मो. बड़ोदिया सरपंच जगदीशप्रसाद पाटीदार, बाबुखान खरखरे, सुसनेर विधायक प्रतिनिधि लोकेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य हुरकट, जय किसान फसल ऋण माफी योजना क्रियान्वयन समिति सदस्य योगेंद्र सिंह बंटी बना ने संबोधित करते हुए राज्य सरकार की प्रारंभ की गई नवीन योजनाओं एवं वचन पत्र के वचनों को पूरा करने की जानकारी दी।

बायोगैस एवं चाप कटर अनुदान राशि वितरण के प्रमाण-पत्र दिए
इस अवसर पर आयोजित हुए अन्त्योदय मेले में कृषि विभाग ने पांच किसानों को बायोगैस एवं चाप कटर की अनुदान राशि वितरण के प्रमाण-पत्र दिए। इसी तरह पशुचिकित्सा विभाग ने 12 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभांवित किया। सम्मेलन में अन्य विभागों ने भी विभागीय योजनाओं से हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। आजीविका मिशन के तहत 15 स्वसहायता समूहोंं को सीसीएल के रूप में 15 लाख रुपए, 21 समूहों को रिवाल्विंग फंड के रूप में 2 लाख 56 हजार रुपए तथा 2 समूहों को सीआरएफ के रूप में 1 लाख 50 हजार रुपए प्रदान करने के प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। सम्मेलन में एसडीएम यूएस मरावी, जनपद पंचायत सीइओ अपूर्वा सक्सेना, कार्यपालन यंत्री पीएचइ रवि डेहरिया, तहसीलदार डॉ. मुन्ना अड़, जनपद सदस्य जुगल किशोर, रामसिंह, कालूराम कुंडला, गंगाराम करड़ा, कमल मालवीय सहित बड़ी संख्या में किसान एवं आमजन उपस्थित थे। सम्मेलन का संचालन हेमन्त दुबे ने किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो