शाजापुर

जरा संभलकर ! क्योंकि शहर व हाइवे पर है “इनका राज”

लगातार दुर्घटनाओं के बाद भी जिम्मेदार नहीं जागे

शाजापुरSep 10, 2018 / 07:57 pm

Lalit Saxena

highway,accidents,Cattle,wounded,highway accident,city roads,cattle death,

शाजापुर. शहर की सड़कों और नेशनल हाइवे ही क्या, हर जगह इन दिनों मवेशी राज है, इधर प्रशासन कारवाई के मूड में नहीं दिख रहा है। ऐसे में खतरा वाहन चालकों के सिर पर मंडराता रहता है। सड़कों पर मवेशी होने के चलते हादसे की आशंका और अधिक हो जाती है। एक सप्ताह में हाइवे पर दो हादसे हो चुके हैं। इसमें दो लोग घायल हो चुके हैं तो चार मवेशियों की मौत हो चुकी है, लेकिन जिम्मेदारों के कानों पर अभी तक जूं नहीं रेंगी है।

मवेशियों की संख्या बढ़ती जा रही
शहर में आवारा मवेशियों की संख्या बढ़ती जा रही है। इनकी मौजूदगी के चलते आम लोगों सहित वाहन चालकों को भारी परेशानी होती है, वहीं बार-बार जाम लगता है। ऐसा नहीं कि इन मवेशियों की शिकायत नहीं होती, लगातार शिकायत होने के बाद नपा मवेशियों को शहर से बाहर गोशाला भेजने की बात करती है, लेकिन ये शहर कभी मवेशियों से खाली नहीं होता है। नपा की लचर कार्रवाई से मवेशी आज भी शहर के हर चौराहों पर मौजूद रहकर शहर की स्वच्छता का पलीता लगा रहे हैं।

यातायात पुलिस ने लगाए सींग पर रेडियम
गत दिनों हुई दुर्घटनाओं को देखते हुए यातायात पुलिस ने हाइवे पर घूमने वाले मवेशियों के सींगों पर रेडियम के पट्टे लगाए हैं। ताकि वाहन चालकों को मवेशी दूर से ही नजर आ जाएं और दुर्घटना से बच सकें, लेकिन मवेशियों को दूर करने के लिए नगर पालिका द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

शहर में ये हुए हादसे…
हादसा 1 :- 3 सितंबर की रात हाइवे पर कौटिल्य स्कूल के सामने गाय को बचाने में एक कार की सामने से आ रहे ट्रक से भिडं़त हो गई। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि कार में लगे एयर बैग्स खुलने के कारण अंदर बैठे किसी भी यात्री को चोट नहीं आई।

हादसा 2 :- 8 सितंबर की रात हाइवे पर जिला न्यायालय के सामने अंधेरे के दौरान एक कार की भिड़ंत सामने से आ रहे मवेशियों से हो गई। हादसे में 4 मवेशियों की मौत हो गई, जबकि एक पशु घायल हो गया था। दुर्घटना में कार सवार दो लोग घायल हो गए थे। इनका उपचार जिला अस्पताल में कराया गया।

Home / Shajapur / जरा संभलकर ! क्योंकि शहर व हाइवे पर है “इनका राज”

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.