scriptआखिर ये गाय क्यों कर रही मंदिर की परिक्रमा | After all, why this cow is doing the orbiting the temple | Patrika News

आखिर ये गाय क्यों कर रही मंदिर की परिक्रमा

locationशाजापुरPublished: Aug 13, 2018 12:47:41 am

Submitted by:

Lalit Saxena

शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि 3 बजे से गाय परिक्रमा लगा रही है

patrika

शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि 3 बजे से गाय परिक्रमा लगा रही है

गुलाना/शाजापुर. बुमतलाई स्थित माता मंदिर में गाय परिक्रमा कर रही है। शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि 3 बजे से गाय परिक्रमा लगा रही है। जैसे-जैसे लोगों को जानकारी मिली गांव सहित आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे और गाय का पूजन करना शुरू कर दिया।
बूमतलाई में माता बूमतलाई का प्राचीन मंदिर है। परिसर मेें ही 200 से 300 क्षमता वाली गोशाला है। इसमें से एक गाय मंदिर की परिक्रमा कर रही है।
इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। मंदिर पुजारी ने बताया 8 साल पहले मंदिर से माता के चांदी मुकुट किसी चोर ने चुरा लिए थे, लेकिन वह आभूषण कब मंदिर में आए इसकी किसी को भनक नहीं थी और कब चोर को पकड़ा गया यह भी किसी को नहीं पता।
कपालिया से निकली कावड़ यात्रा
मक्सी/सरोलिया. सिरोलिया से झरनेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर उज्जैन के लिए कावड़ यात्रा निकाली गई। कावड में जलभर कर सभी कावडिय़े बाबा महाकाल का उज्जैन पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे। गांव में जगह-जगह स्वागत हुआ। जानकारी अर्जुन परिहार ने दी।
जय शिव कावड़ यात्रा का किया स्वागत
मक्सी. शनिवार को शाजापुर की जय शिव कावड़ यात्रा का स्वागत कनासिया नाके पर बाबा महाकाल युवा समिति द्वारा संतोष जोशी को साफा बांधकर किया। बाबा महाकाल युवा समिति अध्यक्ष नवरत्न जांगीड़, अमरसिंह तोमर, मुकेश सर्वा, प्रमोद जांगीड़, कैलाश विश्वकर्मा, रवि लोधी, बबलू पांचाल, मकबूल खान, अजय विश्वकर्मा, चिंटू भावसार, पंखिल चावड़ा मौजूद थे।
आर्मी में जाने पर युवाओं का स्वागत
पोलायकलां. नगर के तीन युवाओं का चयन आर्मी के लिए हुआ है। स्वागत समारोह महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वीणा माहेश्वरी, जिला मंत्री उषा पालीवाल, मंडल अध्यक्ष कैलाश पटेल, सेवा सहकारी संस्था अध्यक्ष कैलाश मंडलोई, सतीश मंडलोई, जिला कार्यसमिति सदस्य रामसिंह परांची, प्रेमसिंह झाड, रामगोपाल आचार्य, नगर परिषद उपाध्यक्ष चंदरसिंह पटेल के आतिथ्य में हुआ।
वार्ड 12 के पार्षद प्रकाश चौधरी ने श्री गुलाबदास मंदिर में युवाओं का सम्मान किया। वार्ड 12 के अभिषेक पिता जीवनसिंह चौधरी, मोहनलाल पिता देवरकण छनग्या, वार्ड 10 के शैलेंद्र पिता हेमराज अजनावदिया का स्वागत किया। पार्षद विष्णुप्रसाद देथलिया, हुकमसिंह चंद्रवंशी, महेश देथलिया, ज्योतिबाला दुबे, विक्रमसिंह चंद्रवंशी, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री देवराज कामलिया, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष मोहनलाल अठ्ठारखंबिया मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो