scriptजीर्णोद्धार के पश्चात मंदिर में रामलला हुए विराजमान | After the restoration, Ramlala was seated in the temple | Patrika News

जीर्णोद्धार के पश्चात मंदिर में रामलला हुए विराजमान

locationशाजापुरPublished: Nov 26, 2021 12:26:40 am

Submitted by:

Piyush bhawsar

तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की हुई पूर्णाहुति

After the restoration, Ramlala was seated in the temple

शाजापुर। मंदिर के जीर्णोद्धार के पश्चात नए सिंहासन पर विराजित रामदरबार

शाजापुर.
शहर के किला परिसर स्थित प्राचीन शासकीय श्रीराम मंदिर में तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्णाहुति गुरुवार को विधि-विधान से श्रीराम दरबार को स्थापित कर की गई। यहां पर दिनभर चले धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर दर्शन और प्रसादी का लाभ लिया। संध्याकाल में मंदिर पर अन्नकूट का आयोजन किया गया।

किला पसिर में स्थित शासकीय श्रीराम मंदिर का जीर्णोद्धार तहसील शाजापुर और जनसहयोग से किया गया। इसके पश्चात यहां पर तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया। प्रतिदिन अलग-अलग धार्मिक अनुष्ठान के पश्चात आयोजन के तीसरे दिन गुरुवार को नवनिर्मित सिंहासन पर श्रीराम दरबार को विराजित कर महाआरती की गई। इसके पूर्व पूर्णाहूति के दौरान मंत्रोच्चार से परिसर गूंज उठा। भजन कीर्तन का दौर चला। इस दिन फलाधिवास, शैययाधिवास, न्यास, स्थापना, पूर्णाहुति, महाआरती एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया। संध्याकाल में मंदिर में छप्पन भोग का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में भक्तों मंदिर पहुंचकर रामलला के दर्शन का लाभ लिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो