script

भावांतर योजनाओं ने लौटाई किसाानों की खुशियां

locationशाजापुरPublished: Oct 24, 2018 12:02:16 am

Submitted by:

Lalit Saxena

3131 रुपए प्रति क्विंटल बिका सोयाबीन, अनाज मंडी में बढ़ी आवक, पंजीकृत किसानों की हो रही प्रवृष्टिï, १०० रुपए की तेजी रही

patrika

Happy,soyabeen,purchasing,kissan,

शुजालपुर. नगर स्थित अनाज मंडी में खरीफ फसल की आवक अब अच्छी मात्रा में होने लगी है। कृषि उपज मंडी शुजालपुर की व्यवस्थाओं के चलते निलामी व तोल कार्य भी व्यवस्थित रूप से संचालित हो रहा है। भावांतर योजना लागू होने के साथ ही पंजीकृत किसानों ने अपनी उपज मंडी लाना शुरू कर दिया। सोमवार को जहां सोयाबीन के दाम 3 हजार के आसपास थे वहीं मंगलवार को सोयाबीन के दाम मेें करीब 100 रुपए की तेजी देखी गई।
मंडी में आवक बढऩे के साथ ही नगर के बाजारो में अच्छी रौनक दिखने लगी है। मंगलवार को मंडी में गेहूं 18 00-26 6 1, सोयाबीन 2600-3131, मसूर 3000-3551, चना मौसमी 3100-3750, चना कांटा 3200-38 51, चना सफेद 3000-546 0, चना हरा 2000-26 6 0, उडद 28 00-3100 तथा चना चापा 3000-3741 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका। मंडी में आवक करीब 10 हजार क्विंटल की रही।
19 जनवरी तक होगी भावांतर खरीदी
भावांतर योजना तहत शुजालपुर मंडी में सोयाबीन तथा मक्का की खरीदी के लिए केंद्र बनाया गया है। शासन ने सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3399 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है जो कि गत वर्ष की अपेक्षा 349 रुपए अधिक है। इसी प्रकार मक्का का न्यूनतम समर्थन मुल्य 1700 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है। जो कि गत वर्ष की अपेक्षा 275 रुपए अधिक है। बताया जाता है कि भावांतर योजना 19 जनवरी 2019 तक चलेगी तथा पंजीकृत किसानों को 500 रुपए प्रति क्विंटल के मान से बोनस दिया जाएगा। पंजीकृत किसान की सोयाबीन किसी भी दाम में बिके उसे बोनस राशि 500 रुपए प्रति क्विंटल दी जाएगी।
आधी राशि खाते में आएगी
भावांतर योजना में पंजीकृत किसानों को मंडी प्रवेश गेट पर ही प्रवेश पर्ची दी जा रही है। इसके लिए किसानों से गेट पर ही पंजीयन लिया जा रहा है। जिसकी साफ्टवेयर पर इंट्री करते हुए किसान के मोबाइल पर ओटीपी नंबर आता है जिसे कम्प्यूटर में डालने के बाद ही प्रवेश पर्ची जारी होती है। भावांतर योजना का लाभ लेने के लिए किसान को पंजीयन की प्रति, पंजीयन में दर्ज नंबर वाला मोबाइल लाना होगा। व्यापारियों को भी निर्देश दिए गए है कि वे भावांतर योजना तहत क्रय की गई सोयाबीन की कुल राशि में से आधी राशि का नकद भुगतान और शेष राशि बैंक खातों में डाली जाए।
भावांतर योजना में पंजीकृत किसानों को अपना पंजीयन व मोबाइल जो कि पंजीयन में दर्ज कराया है साथ लाना जरूरी है। जिससे की प्रवेश पर्ची जारी हो सकेगी। जो मोबाइल नंबर पंजीयन में दर्ज है उसी पर ओटीपी आएगा जिसकों कम्प्यूटर में दर्ज सॉफ्टवेयर में डालने पर किसान की जानकारी वरिष्ठ कार्यालय तक पहुंचेगी।
गोपालसिंह पाटीदार, मंडी सचिव-शुजालपुर

ट्रेंडिंग वीडियो