भारी बारिश के चलते जान जोखिम में डालकर लोग निकल पा रहे है वहीं लोगों ने प्रशासन से नाव की मांग की तो शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन ने संज्ञान लिया और ग्राम बापचा में सड़क व पुलिया पार करवाने के लिए नाव की व्यवस्था की गई इसके साथ ही 2 होमगार्ड के जवान भी तैनात किए गए।
कुंए का दूषित पानी पीने से दो की मौत, 35 बीमार, गांव में मचा हड़कंप
मुआवजे का इंतजार
ग्राम बापचा में डैम का निर्माण किए 2 वर्ष बीत चुके हैं जिसमें लगभग 200 बीघा के आसपास जमीन डूब में है। बावजूद इसके डूब प्रभावित किसानों को अभी तक किसी भी प्रकार का मुआवजा राशि नहीं मिली है। ना ही वे जलभराव के कारण सोयाबीन की फसल पैदा कर पा रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें उचित बीमा राशि के साथ डूब में गई जमीन की मुआवजा राशि शीघ्र प्रदान की जाए।
मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल मौसम इसी तरह रहेगा। इस समय नमी अधिक है और धूप खिल रही है। ऐसे में शहर के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की और मध्यम बौछारों की स्थिति बन सकती है। प्रदेश के अन्य हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कुल मिलाकर अब प्रदेश में बारिश की गतिविधि में कमी आ सकती है। भोपाल मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि प्रदेश में शिवपुरी और सीधी से मानसून ट्रफ लाइन गुजर रही है। एमपी के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र राजस्थान की ओर बढ़ रहा है और राज्य में बारिश की गतिविधियां कम हो सकती हैं।