कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए अस्पताल में लगी भीड़, कलेक्टर ने दिए निर्देश
वैक्सीन लगाने के लिए जिले में कुल 2 साइट तैयार की गई है...

शाजापुर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दूसरे चरण के टीकाकरण (corona vaccine) का कार्य सोमवार से शुरू किया गया। इस दौरान 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को निशुल्क वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीन लगाने के लिए जिले में कुल 2 साइट तैयार की गई है।
इसमें एक शाजापुर जिला मुख्यालय पर जिला अस्पताल एवं दूसरी शुजालपुर का सिटी अस्पताल शामिल है। शाजापुर जिला अस्पताल में वैक्सीन लगवाने के लिए सुबह से लोगों की भीड़ लगने लगी।
दोपहर के समय कलेक्टर दिनेश जैन ने सीएमएचओ डॉ. राजू निदारिया के साथ मिलकर टीकाकरण स्थल का जायजा लिया। यहां पर भीड़ ज्यादा देखकर उन्होंने लोगों के बैठने के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही वैक्सीन लगवाने वाले परिसर के बाहर भी टेंट लगाकर कुर्सियां लगाने के लिए कहा। ताकि लोग अपनी बारी का इंतजार करने के लिए यहां पर आराम से बैठ सके। इसके साथ ही उन्होंने ने निर्देश भी दिए।
अब पाइए अपने शहर ( Shajapur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज