scriptसंत गाडगे बाबा की जयंती में झूमे भक्त, कलश लेकर निकली महिलाएं | Devotees flocked to Sant Gadge Baba's birth anniversary, women came ou | Patrika News

संत गाडगे बाबा की जयंती में झूमे भक्त, कलश लेकर निकली महिलाएं

locationशाजापुरPublished: Feb 23, 2020 08:18:36 pm

Submitted by:

anees khan

शहर में निकला चल समारोह, रजक धोबी समाजजनों ने मनाई बाबा की 114वीं जयंती

Devotees flocked to Sant Gadge Baba's birth anniversary, women came ou

संत गाडगे बाबा की जयंती में झूमे भक्त, कलश लेकर निकली महिलाएं

शाजापुर.
स्वच्छता अभियान के जननायक रजक धोबी समाज के संत शिरोमणी गाडगे बाबा की 144 वीं जयंती रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर रजक घोबी समाजजनों ने एक चल समारोह एवं कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा स्थानीय गायत्री शक्तिी पीठ, स्टेशन रोड शाजापुर से शुरू होकर महुपूरा चौराहा, धानमंडी, किला रोड, खंजाची मंदिर के पास से होकर वजीरपुरा धोबी समाज की धर्मशाला पहुंची जहां समापन हुआ। चल समारोह एवं कलश यात्रा में समाज के लोगों बढ़-चढक़र भाग लिया। कलाश यात्रा में बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं भी शामिल हुई। कार्यक्रम का संचालन जिला संरक्षक राजेंद्र मालिया एवं जितेंद्र देवतवाल ने किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में संत शिरोमणी गाडके बाबा का जीवन परिचय दिया और उनके व्दारा मानवता व देश हित में किए गए कार्यों का उल्लेख किया। कार्यक्रम के अंत में भोजन प्रसादी का वितरण किया गया। आभार संजय पटेल ने माना। चल समारोह का नेतृत्व वरिष्ठ जिला संरक्षक राजेंद्रकुमार मालिया, जिला संरक्षक प्रदीप ढाबी, युवा जिलाध्यक्ष सुभाष चंदेल, जिला सचिव सुनील देवतवाल, जितेन्द्र देवतवाल, रजक समाज अध्यक्ष बाबूलाल देवतवाल, हरीश पटेल, विवेक चौहान, जगदीश चौहान, गिरधारीलाल देवतवाल, शेलेंद्र पटेल, सत्यनारायण सिसोदिया, चम्पालाल देवतवाल, शिव देवतवाल, अमृत लाल सतबिजवा, बालकृष्ण ढाबी, त्रिलोक बरेठा, राहुल वर्मा, विकास सिसोदिया, प्रकाश करवा, विनोद देवतवाल, धमेंद्र चौहान, सिद्धार्थ चंदाचोरिया, अमर वर्मा, सचिन बरेठा, रोहित बरेठा, अजय वर्मा, अरूण वर्मा आदि ने किया।

महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
गाडगे जयंती पर निकले चल समारोह के साथ समाज की महिलाओं ने भी कलश यात्रा निकाली। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज की महिलाए शामिल हुई। कलश यात्रा का संचालन बंसतीबाई पटेल, सुमन ढाबी, अर्चना देवतवाल, रीता वर्मा, रीना देवतवाल, राजेश सोंलकी, रेखा वर्मा, सुनिता सिसौदिया, मुन्नी सिसोदिया, अनिता वर्मा, अनिता सोलकी रीता वर्मा, अर्चना देवतवाल कल्पना सिसोदिया आदि महिलाओ ने किया। कलश यात्रा में समाज की महिलाएं सिर पर कलश रखकर चल रही थी। इस दौरान बाबा के चयकारे लगाए गए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो