शाजापुरPublished: Oct 12, 2022 12:14:49 pm
deepak deewan
लगातार बारिश से नष्ट हुई सोयाबीन फसल, बीती रात तेज बारिश हुई 40 एमएम पानी गिरा, पिछले पखवाडे़ में लगभग 5 इंच बारिश
शुजालपुर. इस वर्ष वर्षा ने विगत कई वर्षों के रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दशहरा निकल जाने के बाद भी क्षेत्र में मानसूनी गतिविधि जारी है, जो कि किसानों पर काफी भारी पड़ रही है। खरीफ कटाई के समय जारी मानसूनी गतिविधियों से क्षेत्र के किसानों का नुकसान हुआ है। ज्यादा बारिश के कारण खेतों में बर्बादी का मंजर साफ दिख रहा है.