script

खनन करने वाले जुड़े पौधरोपण अभियान से

locationशाजापुरPublished: Jan 19, 2022 09:29:57 pm

Submitted by:

Piyush bhawsar

अंकुर अभियान अंतर्गत अधिकारियों की टीम के साथ कलेक्टर ने लगाए पौधे

From the plantation drive associated with the mining

शाजापुर। पौधरोपण करते कलेक्टर व अन्य अधिकारी

शाजापुर.

वैसे तो क्रेशर संचालक जमीन से खनन करते है, लेकिन समीपस्थ ग्राम तालाब डेरा में बुधवार को क्रेशर संचालक पौधरोपण के लिए अभियान से जुड़े और वृहद स्तर पर पौधरोपण भी कराया। खनिज विभाग द्वारा सभी क्रेशर संचालकों को इस अभियान से जोड़ा गया। इस अंकुर अभियान में कलेक्टर दिनेश जैन ने भी अधिकारियों के दल के साथ भागीदारी की।

अंकुर अभियान के तहत कलेक्टर जैन ने अधिकारियों की टीम के साथ शाजापुर नगर के निकट तालाब डेरा स्थित पहाड़ी पर 350 से अधिक पौधे रोपित किए। कलेक्टर ने इस मौके पर सभी अधिकारियों को अधिक से अधिक पौधे लगाने और पर्यावरण को बचाने में अपनी भूमिका निभाने के लिए कहा। इसके साथ ही कलेक्टर ने विंड एनर्जी की कार्यप्रणाली का भी अवलोकन किया। अंकुर अभियान के अंतर्गत पौधरोपण में जिला खनिज अधिकारी आरएस उइके के समन्वय से सक्रिय भूमिका क्रेशर संचालकों ने भी निभाई। इस अवसर पर क्रेशर संचालक गजेंद्रसिंह सिकरवार, संगीता मंडलोई, सुरेशचंद्र मण्डलोई, जयप्रकाश गोठी, गोपाल कलसंग्रह, राकेशसिंह सोलिया, रूपेंद्रसिंह तोमर, भगवानसिंह राजपूत एवं विकास जैन सहित श्याम टेलर, सचिन पाटीदार आदि भी उपस्थित थे। इस अवसर पर पौधारोपण करने वालों में अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय, अनुविभागीय अधिकारी शैली कनाश, जिला खनिज अधिकारी उइके, उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. एके सिंह, कृषि केएस यादव एवं उद्यानिकी मनीष चौहान, जिल परिवहन अधिकारी एपी श्रीवास्तव, प्रभारी महाप्रबंधक उद्योग मेघा सुमन, जिला शिक्षा अधिकारी अभिलाष चतुर्वेदी, डीपीसी राजेंद्र शिप्रे, पीआईयू कार्यपालन अधिकारी कोमल भूतड़ा, जन अभियान परिषद जिला समन्वयक विष्णु नागर, जिला ई-गवर्नेंस मैनेजर बिरमसिंह सोंधिया, जिला आयुष अधिकारी डॉ. दाताराम जयंत, पशु चिकित्सक डॉ. लता घनघोरिया, तहसीलदार राजाराम करजरे, नायब तहसीलदार पंकज पवैया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल थे।

ट्रेंडिंग वीडियो