scriptGroundnut blackened in 32 thousand hectares | 32 हजार हेक्टेयर में काली पड़ गई मूंगफली | Patrika News

32 हजार हेक्टेयर में काली पड़ गई मूंगफली

locationशाजापुरPublished: Oct 12, 2022 12:55:42 pm

Submitted by:

deepak deewan

किसानों की खेत मे पककर खड़ी फसल तबाह हो गई हैं। सबसे ज्यादा प्रभाव मूंगफली पर पड़ा है. हजारों हेक्टेयर में बोई गई मूंगफली काली पड़ गई है.

groundnut.png
हरपालपुर. बीते तीन दिनों से क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते खरीफ सीजन की फसलें खराब कर दी हैं। अतिवृष्टि के चलते किसानों की खेत मे पककर खड़ी फसल तबाह हो गई हैं। सबसे ज्यादा प्रभाव मूंगफली पर पड़ा है. हजारों हेक्टेयर में बोई गई मूंगफली काली पड़ गई Groundnut blackened in thousands hectares है.
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.