32 हजार हेक्टेयर में काली पड़ गई मूंगफली
शाजापुरPublished: Oct 12, 2022 12:55:42 pm
किसानों की खेत मे पककर खड़ी फसल तबाह हो गई हैं। सबसे ज्यादा प्रभाव मूंगफली पर पड़ा है. हजारों हेक्टेयर में बोई गई मूंगफली काली पड़ गई है.
हरपालपुर. बीते तीन दिनों से क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते खरीफ सीजन की फसलें खराब कर दी हैं। अतिवृष्टि के चलते किसानों की खेत मे पककर खड़ी फसल तबाह हो गई हैं। सबसे ज्यादा प्रभाव मूंगफली पर पड़ा है. हजारों हेक्टेयर में बोई गई मूंगफली काली पड़ गई Groundnut blackened in thousands hectares है.