scriptयहां बेरोजगारों की तलाश में आई कई कंपनियां | Here many companies looking for unemployed | Patrika News

यहां बेरोजगारों की तलाश में आई कई कंपनियां

locationशाजापुरPublished: Feb 28, 2019 10:39:00 pm

Submitted by:

Gopal Bajpai

मेगा रोजगार मेले में 359 आवेदकों का किया प्रारंभिक चयन

patrika

यहां बेरोजगारों की तलाश में आई कई कंपनियां

शाजापुर.

जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय शाजापुर की ओर से गुरुवार को मेगा रोजगार मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय में किया गया। रोजगार मेले में 535 आवेदकों ने भाग लिया। इसमें से 359 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया।

इस आयोजित मेले में निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित नियोजकों जेके बायो एग्रीटेक भोपाल, नव कृषिधन बायोक्रॉप प्रालि इंदौर, ड्रीम विवर इंदौर, रिलांइस जियो इंफोकाम, नेटसर्फ इंदौर, विनायक होम हेल्थ कैयर इंदौर, नवभारत फर्टीलाईजर्स लिमि. भोपाल, राज कन्सल्टेन्सी रतलाम प्लस एलेक्स प्रालि रतलाम, शिवशक्ति बायोप्लांटिक इंदौर, नीम प्रालि इंदौर नवकार फूड्स शाजापुर, एसबीआइलाइफ इंश्योरेंस शाजापुर आदि ने मशीन ऑपरेटर/सुपरवाइजर, इंश्योरेंस एडवाइजर/प्रबंधक, सेल्स एवं मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव्स, टेलीकोलिंग/कम्प्यूटर ऑपेरटर आदि के पदों पर साक्षात्कार लेकर 359 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया। साथ ही विभागों ने 49 आवेदकों को प्रशिक्षण के लिए मार्गदर्शन दिया। रोजगार मेले मे जिला रोजगार कार्यालय उज्जैन से एके उपाध्याय, जिला रोजगार कार्यालय रतलाम से केके शुक्ला, महेंद्र व्यास जिला परियोजना प्रबंधक मप्रडे राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन ओपी सोलंकी, प्राचार्य आइटीआइ बीएल गुवाटिया, एसके मंडलोई, प्रबंधक बलवंत सिथोले, श्रेयस गोखले प्रबंधक एवं जिला व्यापर उद्योग केंद्र रजनीकांत उपाध्याय, सज्जाद कुरैशी, रविकुमार हंस, अशोककुमार जाधव, विशाल सिलोरिया, जितेंद्र सिसोदिया सहित काउसंलरों ने आवेदकों की काउंसलिग कर उन्हे साक्षात्कार के लिए नियोजक काउंटर पर भेजा। कियोस्क संचालक ग्राहक सेवा केंद्र एनआरएलएम ज्योति दुबे, प्रबंधक आरसेटी(बीओआइ) ओमप्रकाश धीमान ने युवाओं का मार्गदर्शन किया। रोजगार मेले में गोपालसिंह, देवनारायण मालवीय आदि का सराहनीय कार्य रहा।

चालकों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित
जिला परिवहन अधिकारी ने जिले के समस्त, बस वाहन स्वामी, बस ऑपरेटर, सकूल संचालक, ट्रेवल्स एजेंसी संचालकों को सूचित किया है कि व्यवसायिक वाहन चालक एवं परिचालकों को गहरी नीली शर्ट एवं काला पेंट पहनना अनिवार्य है। साथ ही वे शर्ट पर नेम प्लेट पर नाम के साथ-साथ लायसेंस नंबर एवं बैज नंबर अंकित करेंगे। चालक, परिचालक उपरोक्तानुसार वर्दी धारण करके वाहन संचालन नहीं करेंगे तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो