scriptविपरीत समय में अपना सहयोग देने वालों का बढ़ाया मान | Increased value of those who gave their support in the opposite time | Patrika News

विपरीत समय में अपना सहयोग देने वालों का बढ़ाया मान

locationशाजापुरPublished: Nov 22, 2021 12:36:59 am

Submitted by:

Piyush bhawsar

महाराजा बली की जयंती पर किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान, अखिल भारतीय बलाई महासभा ने किया आयोजन

Increased value of those who gave their support in the opposite time

शाजापुर। युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष का सम्मान करते कलेक्टर व अन्य अतिथि

शाजापुर.

अखिल भारतीय बलाई महासभा (रजि.) नई दिल्ली जिला शाजापुर रविवार को मां राजराजेश्वरी मंदिर प्रांगण पर सांस्कृतिक भवन में महाराजा बली जयंती एवं कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और महाराजा बली के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अखिल भारतीय बलाई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल बछेर के निर्देशानुसार उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि के रूप में कलेक्टर दिनेश जैन प्रेसक्लब संरक्षक सुनील नाहर, मनोज पुरोहित, रविंद्र वर्मा, प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक चौहान, प्रवक्ता मनीष सोनी, बलाई महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंदल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी गोकुलप्रसाद कुलमिया, पूर्व बीआरसीसी रामचंद्र चौहान, जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. मनोजकुमार पंचोली, महिला विंग उज्जैन जिलाध्यक्ष सोनू मालवीय उपस्थित थी। सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत अभा बलाई महासभा (रजि.) नई दिल्ली के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीपसिंह बामनिया और जिलाध्यक्ष नारायणसिंह मालवीय ने किया।

समाज को शिक्षित और संगठित करें : कलेक्टर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर जैन ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में मीडिया की भूमिका सराहनीय रही। जहां पर भी कुछ कमी रही या फिर जो जरूरत आमजन के लिए थी उसे मीडिया ने हमारे समक्ष रखा। इसके चलते लोगों की मदद हो पाई। महासभा के सदस्यों को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि आज समाज को शिक्षित और संगठित करके का हम सभी का दायित्व है। समाज संगठन से ही आगे बढ़ता है। इसलिए सभी लोग अच्छा काम करें और संगठित रहकर शहर, प्रदेश और देश के विकास में अपना योगदान दें। कार्यक्रम को संरक्षक नाहर, पुरोहित, अध्यक्ष चौहान सहित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा मीडियाकर्मियों को कोरोना योद्धा के रूप सम्मानित किया। वहीं संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बामनिया का भी सम्मान उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया।

समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वालों का भी किया सम्मान
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रदेश प्रवक्ता अनिल मालवीय को एवं वरिष्ठ समाजजन और युवा साथियो को भी मंच से बलाई वीर सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम में संगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंदल, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सांवले, युवा जिलाध्यक्ष विजय कुलमिया, युवा उपाध्यक्ष अर्पित परिहार, आईटी सेल संभाग अध्यक्ष पिंकू मालवीय, जिलाध्यक्ष राजा मेवाड़ा, विजय मेवाड़ा, जितेंद्र मालवीय, माखन परिहार, राकेश मेवाड़ा, हरिनारायण सौराष्ट्रीय, राजेश रावल, मुकेश मालवीय, कृष्णा मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता अनिल मालवीय ने किया और आभार जिलाध्यक्ष नारायणसिंह मालवीय ने माना।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो