ये वो विचार है जो राजस्थान पत्रिका के 67वें स्थापना दिवस पर पत्रिका द्वारा युवाओं से उनके मन की बात टटोलनें और वर्तमान परिदृश्य में युवाओं के योगदान को लेकर सोमवार को स्थानीय शासकीय पं. बालकृष्ण शर्मा नवीन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित किए गए टॉक-शो में उपस्थित हुए कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. दिनेश निंगवाल ने व्यक्त किए। डॉ. निंगवाल के मार्गदर्शन में आयोजित हुए टॉक शो में युवाओं ने अपने भविष्य को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। किसी ने आगे चलकर देश सेवा में अपने आप को लगाने की बात कही तो किसी ने शिक्षक के रूप में आने वाली पीढ़ी का भविष्य संवारने का सपना साझा किया।
बेरोजगारी की समस्या का हो निराकरण
वर्तमान समय में युवाओं की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। इस बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए सार्थक प्रयास होना चाहिए। जब तक हम बेरोजगारी की समस्या से जुझते रहेंगे तब तक देश विकास के लिए सोचना बेमानी होगा।
- सूरज चावड़ा, छात्र, नवीन कॉलेज-शाजापुर
देश को शक्तिशाली बनाएं जिससे विकास पथ प्रशस्त हो
आज के दौर में सबसे ज्यादा जरूरत है कि युवा देश को शक्तिशाली बनाने के लिए अपना संपूर्ण योगदान दें। ज्यादा से ज्यादा नए स्टार्टअप शुरू करें जिससे बेरोजगारी की समस्या दूर हो। वहीं सेना में भर्ती होकर देश की सुरक्षा के लिए अपना योगदान देना चाहिए।
- युवराज सोलंकी, छात्र, नवीन कॉलेज-शाजापुर
पुलिस सेवा में जाकर करना है देश सेवा
युवाओं को देशहित में काम करने के लिए किसी अवसर की तलाश नहीं होती है। वे जब चाहे तब देश और समाज के लिए कार्य कर सकते हैं। मेरा सपना है कि मैं पुलिस में भर्ती होकर देश और समाज की सेवा करूं।
- काजल कुशवाह, छात्रा, नवीन कॉलेज-शाजापुर
मोबाइल का सही उपयोग दे सकता है दिशा
आज के दौर में सबसे ज्यादा युवावर्ग मोबाइल के माध्यम से सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है। यदि कोई बड़ा बदलाव लाना है तो मोबाइल का सही उपयोग उसके लिए दिशा दे सकता है। हालांकि यह भी सही है कि वर्तमान में मोबाइल का उपयोग केवल मनोरंजन के लिए हो रहा है। इस सोच को बदला जाए तो देश और समाज उन्नति कर सकता है।
- मानवी बांदल, छात्रा, नवीन कॉलेज-शाजापुर
आज होगा महिलाओं के टॉक-शो का आयोजन
राजस्थान पत्रिका समूह के 67वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम की शृंखला में मंगलवार को हाइवे पर स्थित नवज्येति कॉन्वेंट स्कूल परिसर में टॉक शो का आयोजन किया जाएगा। इस टॉक-शो में महिलाएं भाग लेंगी। यहां पर महिलाएं अपनी बात और विचार एक-दूसरे से साझा करेंगी।
000000000