scriptजानिये चार घंटे किसके इंतजार में बैठे रहे सैकड़ों हितग्राही | Know the four hours who are waiting for hundreds of beneficiaries | Patrika News

जानिये चार घंटे किसके इंतजार में बैठे रहे सैकड़ों हितग्राही

locationशाजापुरPublished: Mar 12, 2018 12:18:09 am

Submitted by:

Lalit Saxena

जटाशंकर महादेव मंदिर परिसर में रविवार को खंडस्तरीय अंत्योदय मेला लगा। इसके लिए हितग्राहियों को 11 बजे का समय दिया गया था।

patrika

जटाशंकर महादेव मंदिर परिसर में रविवार को खंडस्तरीय अंत्योदय मेला लगा।

शुजालपुर. जटाशंकर महादेव मंदिर परिसर में रविवार को खंडस्तरीय अंत्योदय मेला लगा। इसके लिए हितग्राहियों को 11 बजे का समय दिया गया था और समय पर सैकड़ों हितग्राही पहुंच भी गए, लेकिन उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा। यही नहीं अव्यवस्थाओं के कारण कुछ सरपंचों ने भी हंगामा किया। भोजन के लिए भी हितग्राही परेशान होते रहे।
मेले में प्रभारी मंत्री दीपक जोशी, विधायक जसवंतसिंह हाड़ा, इंदरसिंह परमार, एसपी शैलेंद्रसिंह चौहान, नपाध्यक्ष संदीप सणस, जनपद अध्यक्ष किशोर पाटीदार, जिपं सीईओ वंदना शर्मा, एसडीएम केके मालवीय, सीईओ जनपद नितिन भट्ट मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री ने कहा केंद्र एवं राज्य सरकार आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंदों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। व्यक्ति योजना का लाभ उठाए। ग्रामीण महिलाओं को चूल्हे के धुएं से मुक्ति देने के लिए उज्जवला योजना बनाई। इसके तहत ग्रामीण गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन व चूल्हा दिया जा रहा है। विधायकों व जनपद अध्यक्ष ने भी संबोधित किया।
31 हजार से अधिक लाभान्वित
मेले में विभिन्न विभागों की योजनाओं के तहत 31 हजार 96 हितग्राहियों को 32 करोड़ 93 लाख 33 हजार रुपए से लाभान्वित किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1380 हितग्राहियों को 18 करोड़ 69 लाख 62 हजार, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 5 हितग्राहियों को 5 लाख, आर्थिक कल्याण योजना के तहत 6 हितग्राहियों को 3 लाख, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत 42 हितग्राहियों को 8 लाख 40 हजार, सामाजिक न्याय विभाग ने पेंशन योजनाओं में 6852 हितग्राहियों को 22 लाख 18 हजार, कृषि विभाग ने 5469 हितग्राहियों को 96 लाख 38 हजार, व्यापार व उद्योग विभाग द्वारा 96 हितग्राहियों को 3 करोड़ 81 लाख 22 हजार, स्वास्थ्य ने 3765 हितग्राहियों को 72 लाख 14 हजार, नप पोलायकलां ने 9 हितग्राहियों को 7 लाख, मनरेगा में 100 हितग्राहियों के लिए रोजगार ? का सृजन करते हुए 2 करोड़ 34 लाख 15 हजार, उद्यानिकी ने 19 हितग्राहियों को 4 करोड़ 38 लाख 24 हजार, नपा शुजालपुर ने 149 हितग्राहियों को 23 लाख 74 हजार, शिक्षा ने 50 लाख 82 हजार की लागत से 9900 विद्यार्थियों को गणवेश एवं 65 विद्यार्थियों को साइकिल, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में वाटरशेड योजना में 37 हितग्राहियों को 69 लाख 39 हजार, विवाह सहायता योजना, अंत्येष्टि व अनुग्रह योजना के तहत 4 हितग्राहियों को 3 लाख 60 हजार, पशुपालन ने 23 हितग्राहियों 8 लाख 42 हजार से लाभान्वित किया। महिला एवं बाल विकास विभाग ने 470 तथा बिजली कंपनी ने 1641 हितग्राहियों को लाभान्वित किया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने 978 हैंडपंप व 86 मोटर पंप स्थापित किए।
253 दिव्यांगों का पंजीयन
सामाजिक न्याय विभाग ने शिविर लगाया। अस्थि बाधित 147, श्रवण बाधित 31, दृष्टि बाधित 26, मानसिक अशक्तता के 22 तथा रेल पास के लिए 27 हितग्राहियों का पंजीयन कर लाभान्वित कियाा। 65 स्कूली विद्यार्थियों को साइकिल दी गईं। आयुष विभाग ने 60 एवं स्वास्थ्य विभाग ने 50 मरीजों का परीक्षण कर दवाइयां दीं। रोजगार कैंप में 54 व्यक्तियों का पंजीयन हुआ। कंपनियों ने 22 का प्रारंभिक चयन किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो