scriptरांगोली बनाकर बताया मतदान करना जरूरी | Making a rangoli and saying it is necessary to vote | Patrika News

रांगोली बनाकर बताया मतदान करना जरूरी

locationशाजापुरPublished: Jan 17, 2019 10:09:11 pm

Submitted by:

Gopal Bajpai

राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर उत्कृष्ट विद्यालय में जिला स्तरीय रांगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

patrika

रांगोली बनाकर बताया मतदान करना जरूरी

शाजापुर.

25 जनवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर गुरुवार को शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्रमांक-1 में जिला स्तरीय रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जिले के विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने भागीदारी की। भविष्य मतदाताओं को रांगोली के माध्यम से आने वाले सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का महत्व बताया गया। इसमें लोकतंत्र की मर्यादा बनाए रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरीमा को निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बगैर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया गया। जिला निर्वाचन कार्यालय से बिंदिया सुराना, उत्कृष्ट स्कूल से रेखा पुरोहित, सविता सोनी, अभिजीत शर्मा तथा रामबाबू नागर ने निर्णायक के रूप में प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के लिए छात्राओं का चयन किया।

शिविर में स्वयं सेवकों ने किया श्रमदान
शुजालपुर.

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन ग्राम पंचायत भीलखेड़ी में जेएनएस महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने स्वच्छता की अलख जगाते हुए ग्राम में जागरूकता का संदेश दिया। साथ ही स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों के सहयोग से ग्राम पंचायत परिसर की साफ -सफ ाई का कार्य किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के मुंशीलाल मालवीय, उपसरपंच घनश्याम मेवाड़ा एवं वरिष्ठ ग्रामवासी भेरूसिंह मेवाड़ा, गजानंद पाटीदार, अमरसिंह मेवाड़ा, कमलसिंह मेवाड़ा, सतीश शर्मा ने स्वच्छता कार्यों में भूमिका अदा करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर महिलाओं को अपने घर के आसपास का पर्यावरण स्वच्छ रखने तथा ग्रामवासियों को अपने गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में भूमिका अदा करने का संकल्प दिलाया। बौद्धिक सत्र में जनपद पंचायत कालापीपल के स्वच्छ भारत अभियान के अधिकारी धर्मेंद्र परमार ने समग्र स्वच्छता अभियान पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए शौचालय निर्माण, जल संरक्षण, हाथ धुलाई, घरेलू एवं व्यक्तिगत स्वच्छता की प्रेरक जानकारियां छात्र-छात्राओं को दी। वहीं छात्र-छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। परमार ने उपस्थितजन समुदाय एवं स्वयंसेवकों को समग्र स्वच्छता की शपथ दिलाई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो