scriptकालापीपल में मॉब लिंचिंग ! मोबाइल चोरी की आशंका में दो युवकों को पीटकर पेड़ से बांधा | Mob lynching in Kalapipal Two youths tied to a tree after beating the | Patrika News

कालापीपल में मॉब लिंचिंग ! मोबाइल चोरी की आशंका में दो युवकों को पीटकर पेड़ से बांधा

locationशाजापुरPublished: Sep 10, 2022 12:37:58 am

Submitted by:

Nitin chawada

ग्राम कोठड़ी में मोबाइल चोरी की आशंका में शुक्रवार को मॉब लिंचिंग जैसी स्थिति बन गई। दवा बेचने गांव में पहुंचे 2 युवकों की ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई। उन्हें पेड़ से भी बांध दिया, जिसके बाद पुलिस को सौंप दिया।

कालापीपल में मॉब लिंचिंग ! मोबाइल चोरी की आशंका में दो युवकों को पीटकर पेड़ से बांधा

ग्राम कोठड़ी में मोबाइल चोरी की आशंका में शुक्रवार को मॉब लिंचिंग जैसी स्थिति बन गई। दवा बेचने गांव में पहुंचे 2 युवकों की ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई। उन्हें पेड़ से भी बांध दिया, जिसके बाद पुलिस को सौंप दिया।

कालापीपल. ग्राम कोठड़ी में मोबाइल चोरी की आशंका में शुक्रवार को मॉब लिंचिंग जैसी स्थिति बन गई। दवा बेचने गांव में पहुंचे 2 युवकों की ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई। उन्हें पेड़ से भी बांध दिया, जिसके बाद पुलिस को सौंप दिया।
कालापीपल तहसील के ग्राम कोठड़ी में दो अनजान व्यक्ति गांव में दवाई बेच रहे थे। ग्रामीणों को उन पर चोरी की शंका हुई। उनसे पूछताछ की तो वे जवाब नहीं दे पाए। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। भीड़ ने मोबाइल चोरी की आशंका में दोनों युवकों को धरदबोचा व पिटाई कर पेड़ से बांध दिया। इसकी सूचना कालापीपल थाना पुलिस को दी गई। इसके बाद दोनों को पुलिस को सौंप दिया गया। दोनों युवक राजस्थान के बूंदी शहर के बताए जा रहे हैं। फिलहाल सीहोर में रह रहे हैं, जो दवाई बेचने का काम करते हैं। थाना प्रभारी उदयसिंह अलावा ने बताया दोनों युवकों से पूछताछ की है। प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।

 

इधर आग से जले 6 हजार बांस
बड़ागांव(आगर-मालवा). किसान के खेत पर रखे संतरे के पेड़ में सहारा लगाने के छह हजार बांस एवं 150 सिंचाई करने के पाइप आग में खाक हो गए। पुलिस के अनुसार नगर के किसान फजलुर्रहमान पिता जान मोहम्मद खान मंसूरी का खेत गोंदलमऊ रोड पर है। टापरी में रखे छह हजार बांस व सिंचाई के लिए रखे 150 पाइप में किसी ने आग लगा दी।
किसान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जिसमें बताया गया कि मैं घर पर सो रहा था तभी रात 2.30 पेशाब करने के लिए उठा तो देखा कि खेत तरफ से आग की लपटें उठती दिखाई दे रही हैं। मैंने घर में सो रहे भानेज मकसूद एवं पड़ोसियों को उठाया एवं खेत पर जाकर देखा तो वहां पर सामान सब जलकर राख हो चुका था। दिन में पटवारी द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया गया। किसान का तीन लाख का नुकसान हुआ है। किसान ने अज्ञात व्यक्तियों पर कार्रवाई की मांग की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो