शाजापुर

MP ELECTION 2018 : कुर्सी पाने की चाह : पिछले बार से ज्यादा उम्मीदवार इस बार मैदान में

आदर्श चुनाव संहिता की सख्ती के बाद भी अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ी, पिछले बार से ज्यादा उम्मीदवार इस बार मैदान में, कोई निर्दलीय तो काई अन्य पार्टियों से लड़ रहे चुनाव

शाजापुरNov 20, 2018 / 04:20 pm

Lalit Saxena

Congress,Congress leader,bjp mla,Assembly Elections 2018,changemaker,

शाजापुर. आदर्श आचार संहिता की सख्ती व महंगे होते जा रहे चुनाव के बावजूद चुनावी समर लडऩे वाले योद्धाओं के तेवर ढीले नहीं हुए हैं। यही वजह है कि इस बार पिछले चुनाव से अधिक उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। खास बात यह है कि इस बार निर्दलीयों की संख्या में काफी गिरावट आई है। पिछले सालों की तुलना में निर्दलीय उम्मीदवार आधे हो गए हैं, लेकिन अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों में इजाफा हुआ है। 20 साल पहले शाजापुर जिले की तीन विधानसभा सीटों से निर्दलीय सहित 20 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था, इन्ही तीन विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की संख्या 2013 में 28 हो गई और इस बार कुल 30 उम्मीदवार मैदान में हैं।


सबसे ज्यादा 12 उम्मीदवार शाजापुर से
जिले की शाजापुर विधानसभा ऐसी है, जहां सर्वाधिक उम्मीदवार उतरते हैं। वर्ष 2003 में यहां 07 प्रत्याशी थे। 2008 और 2011 में 11-11 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। लेकिन इस बार सर्वाधिक 12 प्रत्याशी मैदान लड़ रहे हैं। इसी के साथ शुजालपुर सीट पर 2013 में 7 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार 10 उम्मीदवार मैदान में हैं। जबकि कालापीपल विधानसभा में 10 उम्मीदवार मैदान में थे, जो अब 08 उम्मीदवार ही चुनाव लड़ रहे हैं। यहां संख्या में दो उम्मीदवार कम खड़े हुए हैं। खास बात यह है कि कालापीपल विधानसभा से कोई भी निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं है।

तीसरी पार्टी व निर्दलीय को नहीं मिला मौका
खास बात यह है कि जिले में अभी तक भाजपा-कांग्रेस के अलावा तीसरी पार्टी के उम्मीदवार को मतदाताओं ने अभी तक विजय होने का मौका नहीं दिया है। चुनावी मैदान में निर्दलीय उतरने वाले उम्मीदवारों को जनता ज्यादा तवज्जो नहीं देती है। ज्यादातर उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है।

इसलिए डटे रहते हैं मैदान में
जिन उम्मीदवारों को ज्यादा तवज्जो नहीं मिलती वे संबंधित पार्टी के उम्मीदवारों के वोट काटना, चुनाव में पार्टी की उपस्थित दर्ज करना। अपने समाज में नेता की छवि प्राप्त करना। स्थानीय मुद्दों को लेकर चुनाव में खड़ा होना। खुद का प्रचार पाने के लिए मैदान में उतरना। पार्टी विशेष के रणनीति के तहत मोहरे के रूप में चुनाव में खड़ा होना। मतपत्र पर अपना नाम व फोटो छपवान के शौक आदि के तहत मैदान में उतरते हैं।

2003 विधानसभा चुनाव
शाजापुर 07 प्रत्याशी निर्दलीय 4
शुजालपुर 07 प्रत्याशी निर्दलीय 03
गुलाना 06 प्रत्याशी निर्दलीय 02
योग कुल प्रत्याशी 20 कुल निर्दलीय 09

2008 विधानसभा चुनाव
शाजापुर: 11 प्रत्याशी निर्दलीय 06
शुजालपुर 09 प्रत्याशी निर्दलीय 04
कालापीपल 11 प्रत्याशी निर्दलीय 06
योग कुल प्रत्याशी 31 कुल निर्दलीय 16

2013 विधानसभा चुनाव
शाजापुर: 11 प्रत्याशी निर्दलीय 07
शुजालपुर 07 प्रत्याशी निर्दलीय 03
कालापीपल 10 प्रत्याशी निर्दलीय 06
योग कुल प्रत्याशी 28 कुल निर्दलीय 16

2018 विधानसभा चुनाव
शाजापुर: 12 प्रत्याशी निर्दलीय 06
शुजालपुर 10 प्रत्याशी निर्दलीय 02
कालापीपल 08 प्रत्याशी निर्दलीय शून्य
योग कुल प्रत्याशी 3 कुल निर्दलीय 08

Hindi News / Shajapur / MP ELECTION 2018 : कुर्सी पाने की चाह : पिछले बार से ज्यादा उम्मीदवार इस बार मैदान में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.