scriptस्वयंभू पदाधिकारियों के खिलाफ भेजा निंदा प्रस्ताव | Nation proposals sent against self-styled officials | Patrika News

स्वयंभू पदाधिकारियों के खिलाफ भेजा निंदा प्रस्ताव

locationशाजापुरPublished: Jan 07, 2018 11:51:55 pm

Submitted by:

Gopal Bajpai

स्थानीय गांधी हॉल में रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया।

patrika

apaks, election demand, ninda prastav, commite make

शाजापुर. स्थानीय गांधी हॉल में रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अजाक्स के स्वयं-भू पदाधिकारियों के खिलाफ दलित समाजजनों सहित संघ के विभिन्न वर्तमान और पूर्व पदाधिकारियों ने एकमत होकर निंदा प्रस्ताव संघ के प्रांताध्यक्ष जेएन कंसोटिया को भेजा। बैठक को संबोधित करते हुए अजाक्स के पूर्व जिलाध्यक्ष जीएल राजोरिया ने कहा कि वर्तमान में जाति विशेष के प्रांतीय पदाधिकारियों के संगठन के संविधान के विपरीत तानाशाही एवं पक्षपात पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया अपनाई जा रही है। बार-बार चुनाव स्थगित किए जा रहे हैं, जिससे संगठन के टुकड़े हो रहे है। अजाक्स के कार्यवाह आत्माराम समोरा ने कहा कि आदिवासियों की संगठन में घोर उपेक्षा हो रही है। इस कारण आदिवासी कर्मचारियों ने अजाक्स से अलग आदिवासी अधिकारी-कर्मचारी संघ का गठन किया है। संगठन के कोषाध्यक्ष ऊंकारसिंह मालवीय ने कहा कि संगठन में बलाई समाज की निरंतर उपेक्षा भी की जा रही है और उन्होंने भी समग्र अजा, अजजा जनजाति संघ बना लिया है। अजाक्स के जिला महासचिव जितेंद्र टांक ने कहा कि अजाक्स के प्रांतीय पदाधिकारी वाल्मिकी समाज के कर्मचारियों से केवल चंदा वसूलने का काम करते है। संगठन में वाल्मिकी समाज के कर्मचारियों को प्रतिनिधित्व देने के लिए भेदभाव व पक्षपात किया जाता रहा है। शाजापुर/आगर के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र बगाना ने कहा कि वर्तमान समय में अजाक्स का नेतृत्व सिर्फ आरक्षण के नाम पर बेहिसाब चंदा वसूलने का गोरखधंध कर रहा है। इस कारण सदस्यों की संगठन के प्रति आस्था खत्म हो रही है। आगर के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र बगाना ने तथाकथित जीएल गुवाटिया और हीरालाल सूर्यवंशी की नीतियों की निंदा करते हुए उपस्थित सदस्यों ने एकमत होकर जीएल गुवाटिया, हीरालाल सूर्यवंशी और प्रभुलाल सूर्यवंशी को संगठन के पद से हटाने का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही आक्रोश व्यक्त किया कि यदि इन्हें पद से नहीं हटाया गया और अजाक्स के निर्वाचन कार्यक्रम की इसी माह घोषणा नहीं की गई तो भोपाल में प्रांत स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। अंत में संचालन करते हुए अजाक्स शिक्षा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रांताध्यक्ष रामप्रसाद परमार ने कहा कि संगठन में सुधार किया जाए अन्यथा बहिष्कार किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो