script

इस कलाम पर कव्वालों पर मिनटों में लुटाए हजारों रुपए

locationशाजापुरPublished: Apr 07, 2019 09:21:19 pm

Submitted by:

Gopal Bajpai

मुर्तजा अली शाह बाबा के आस्ताने पर अंतिम दिन हुई कव्वाली, महूपुरा में निकला चादर का जुलूस

patrika

इस कलाम पर कव्वालों पर मिनटों में लुटाए हजारों रुपए

शाजापुर.
दुनिया खिलाफ है तो मुझे क्या मलाल है, मैं जिसका हो गया उसे खुद ख्याल है… उनके करम से मेरी पुरलुत्फ जिंदगी है, गुजरा हूं में जिधर से इज्जत मुझे मिली है… मेरे पीर की गुलामी मेरे काम आ गई है…। कुछ ऐसे अश्आर जब कव्वालों ने पढ़े तो उर्स में मौजूद श्रोताओं ने नोटों की बारिश कर दी। कव्वालों को हर एक शेर पर नोट लुटाए जा रहे थे। यह मौका था मुर्तजा अली शाअ बाबा के आस्ताने पर उर्स का। यहां दो दिवसीय उर्स के दोरान कव्वालों की २५ पार्टियों ने आस्ताने की शान में कव्वाली पढ़ी। शहर में आयोजित ९ दिवसीय उर्स के तहत हाट मैदान स्थित हजरत मुर्तजा अली शाह बाबा के आस्ताने पर दो दिवसीय उर्स का समापन रविवार अलसुबह कुल के बाद हुआ। उर्स के दूसरे दिन जायरीनों की भीड़ उमड़ पड़ी। शनिवार रात १०.३० बजे बाद शुरु हुआ कव्वाली का दौर सुबह ४ बजे तक चलता रहा। इस दौरान देशभर से आए कव्वालों ने अपने कलाम पेश किए। कव्वालों के कलाम पर उपस्थित लोगों ने नोट लुटाए।

फतेहअली शाह बाबा को चढ़ाई चादर
महूपुरा स्थित फतेहअली शाह बाबा के आस्ताने पर रविवार को एक दिनी उर्स का आयोजन किया गया। यहां दूर-दराज से अनेकों जायरीन पहुंचे और उर्स में शरीक हुए। उर्स के अवसर पर बाबा के आस्ताने पर आकर्षक साज-सज्जा की गई। उर्स के दौरान शाम को वाजिद बाबा के घर से चादर का जुलूस निकाला गया। जो क्षेत्र से होता हुआ फतेहअली शाह बाबा के आस्ताने पर पहुंचा। यहां बाबा को चादर पेश करने के बाद दुआ की गई। इस दौरान बच्चों को भी तोला गया। चादर के जुलूस में कव्वालों द्वारा कव्वाली पढ़ी जा रही थी। इसके बाद रात्रि ११ बजे से आस्ताने पर कव्वाली का दौर शुरू हुआ। जो अलसुबह तक चलता रहा। उर्स के दौरान महिलाओं की भी खासी भीड़ रही। उर्स में झूलों के साथ खरीदी की दुकाने भी लगी। इस दौरान लंगर का आयोजन भी हुआ।

ट्रेंडिंग वीडियो