scriptटुकराना में फलाहारी खिचड़ी खाने से बीमार  | Phalahari in Tukrana sick from eating meat | Patrika News

टुकराना में फलाहारी खिचड़ी खाने से बीमार 

locationशाजापुरPublished: Mar 08, 2016 12:47:00 pm

Submitted by:

Lalit Saxena

प्रशासन के अधिकारी पहुंचे मौके पर, जानी पीडि़तों की स्थिति

शाजापुर. पास के गांव टुकराना में फलाहारी खिचड़ी खाने से 10 से अधिक ग्रामीण बीमार हो गए। इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर गांव में टीम भेज दी है। 

जानकारी के मुताबिक गांव टुकराना में महाशिवरात्रि को लेकर आयोजन हो रहा था। इसी दौरान ग्रामीण फलाहारी खिचड़ी वितरण कर रहे थे। रात 9 बजे 10 से अधिक ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया। 75 वर्षीय हीराबाई पति कट्टूराम और 45 वर्षीय मांगीबाई पति रमेश को अस्पताल में ही भर्ती किया गया, जबकि अन्य ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम रणजीत पंवार, तहसीलदार एसएसल शाक्य, नायब तहसीलदार हर्ष विक्रमसिंह गांव पहुंचे जांच शुरू की। सीएमएचओ अनुसूईया गवली सिन्हा ने बताया कि फूड पाइजनिंग के चलते कुछ ग्रामीणों की तबीयत खराब हो गई थी। हमारी टीम गांव पहुंच गई है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो