शाजापुर

खिलाड़ी बोले- लोकतंत्र मजबूत करने के लिए यह करना जरूरी

– पत्रिका हमराह के तहत स्टेडियम पर हुआ आयोजन

शाजापुरApr 22, 2019 / 12:25 am

rishi jaiswal

exercise,awareness,fun,Player ,stadium,patrika humrah,

शाजापुर. स्थानीय दुपाड़ा रोड के समीप स्टेडियम पर रविवार सुबह सेहत बनाने के लिए पहुंचे खिलाडिय़ों ने पत्रिका हमराह के आयोजन में शामिल होते हुए मतदाता जागरुकता के लिए अपना हाथ बढ़ाया। खिलडिय़ों ने 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में निष्पक्ष होकर स्वयं मतदान करने एवं अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की बात कही। इस दौरान बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।
स्थानीय स्टेडियम पर सुबह करीब 6 बजे से खिलाड़ी पहुंचकर प्रैक्टिस में जुट गए। किसी ने क्रिकेट में जोर आजमाइश शुरू कर दी तो किसी ने यहां पर बनी ओपन जिम में अपनी सेहत बनाने के लिए वर्जिश की। यहां पहुंचे वरिष्ठों ने भी ओपन जिम में व्यायाम किया। स्टेडियम में जगह-जगह खिलाड़ी डटे रहे। क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेल गतिविधियां भी चलती रहीं। इस दौरान पत्रिका हमराह के तहत आयोजित कार्यक्रम में खिलाडिय़ों ने पत्रिका के अभियान के साथ सामूहिक रूप से शपथ ली कि इस बार 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदान में वे सभी निष्पक्ष और निर्भिक रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। साथ ही अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही खिलाडिय़ों ने अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने का संकल्प लिया।
नगर को मिली आधुनिक सुविधा से लैस 108 एम्बुलेंस

कालापीपल. 108 एम्बुलेंस की सुविधाओं को मजबूती प्रदान करने हेतु एक आधुनिक सुविधा से लैस 108 एम्बुलेंस कालापीपल को प्राप्त हुई है। लाभ तहसील के मरीजों को प्राप्त हो सकेगा। नगर में थाना परिसर में नई एम्बुलेंस की पूजा कर थाना प्रभारी रमेशचंद्र अवास्या एव शाजापुर के सीएल मयूर शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। शर्मा ने बताया एम्बुलेंस फुल एयरकंडीशन है। जीपीएस ट्रैकिंग, पोर्टबल ऑक्सीजन, डिजीटल बीपी मशीन, ग्लूकोमीटर, ऑटोलोडर, स्ट्रेचर, मेडिसिन कैबीन, प्लस ऑक्सीमीटर की सुविधा उपलब्ध है। इएमटी रामपाल मेवाड़ा, सचिन सोनी, पायलट जितेंद्र मेवाड़ा, सूरज मेवाड़ा, मानसिंह मालवीय मौजूद थे।
 

 

Home / Shajapur / खिलाड़ी बोले- लोकतंत्र मजबूत करने के लिए यह करना जरूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.