scriptबाबा साहेब के सपनों को साकार करने का लिया संकल्प, मनाया महापरिनिर्वाण दिवस | Resolving the dreams of Baba Saheb celebrated Mahaparinirvanas day | Patrika News

बाबा साहेब के सपनों को साकार करने का लिया संकल्प, मनाया महापरिनिर्वाण दिवस

locationशाजापुरPublished: Dec 07, 2017 10:27:13 am

Submitted by:

Gopal Bajpai

सपनों का भारत बनाने के लिए राजनीतिक शक्ति को अपने हाथों में लेने का संकल्प लिया

patrika

सपनों का भारत बनाने के लिए राजनीतिक शक्ति को अपने हाथों में लेने का संकल्प लिया

शाजापुर. संविधान के शिल्पकार डॉ. भीमराव अंबेडकर का ६२वां महापरिनिर्वाण दिवस बहुजन संर्घष दल ने मनाया। इस दौरान बाबा साहब के सपनों का भारत बनाने के लिए राजनीतिक शक्ति को अपने हाथों में लेने का संकल्प लिया। युवा विंग जिलाध्यक्ष करण बुआल ने कहा संकल्प के तहत १० दिसंबर को संविधान और आरक्षण बचाओ परिवर्तन महारैली उज्जैन में निकाली जाएगी। बड़ी संख्या से कार्यकर्ता उज्जैन पहुंचेंगे। जिलाध्यक्ष मनोहरसिंह कटारिया ने कहा बाबा साहब ने स्वयं कहा था बिना राजनीतिक शक्ति से बहुजन समाज का भला नहीं होगा। तभी बहुजनों का विकास संभव हो सकेगा। श्रद्धांजलि देकर 2 मिनट का मौन रखा। बलाई समाज के प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम मालवीय ने भी बात रखी। एडवोकेट शिवनारायण कलेशरिया, कैलाश चारडिय़ा, लक्ष्मीनारायण सौराष्ट्रीय, नगजीराम चौरडिय़ा, मेहरबानसिंह यादव, विक्रमसिंह यादव, लाखनसिंह यादव, बद्रीलाल परिहार, भागीरथसिंह फुलेरिया, जीएल केम आदि मौजूद थे।
वाहन रैली निकाली
बहुजन समाज पार्टी ने महापरिनिर्वाण दिवस मनाया। शाजापुर-आगर जोन प्रभारी मोहन भैया मुख्य अतिथि रहे। विशिष्ट अतिथि राजेंद्रसिंह चोखुटिया रहे। अतिथियों ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा आज बहुजनों का सम्मान व स्वाभिमान बाबा साहब के कारण है। चोखुटिया ने कहा बहुजन समाज का युवा जागृत हो चुका है और अपनी पूरी ताकत से मप्र विधानसभा चुनाव २०१८ में बसपा के नेतृत्व में लगाएगा। इस दौरान वाहन रैली भी निकाली गई। महासचिव दिलीप बामनिया, दिलीप सौराष्ट्रीय, कोषाध्यक्ष राकेश नरवरिया, लाखन बुआल, सुरेश चौहान, अरविंद चौहान, धनराज चौहान, भेरूलाल बुआल, सौदानसिंह चौहान, शिवनारायण चौहान सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

दिव्यांगों को मिलेगी बैट्री चलित ट्रायसिकल
उज्जैन ञ्च पत्रिका मंगलवार को सांसद चिंतामणि मालवीय के निवास पर दिव्यांगों का परिक्षण शिविर आयोजित किया। लगभग ६०० दिव्यांगों ने भागीदारी की जिसमें १२८० दिव्यांगजनों का पंजीयन किया और ६५ दिव्यांगों का चयन बैट्री चलित ट्रायसिकल के लिए किया। ८० प्रतिशत दिव्यांगता वाले सभी आवेदकों को सांसद निधि से मोटराईज्ड ट्रायसिकल मिलेगी, साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र ने ३ व्हील चेयर व २ बैसाखी का वितरण भी किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो