scriptएमपी के रिटायर्ड अफसर, उनकी पत्नी और डॉक्टर दोस्त की पत्नी की मौत | Shajapur car accident Retired BSNL SDO Rajendra Joshi dies | Patrika News
शाजापुर

एमपी के रिटायर्ड अफसर, उनकी पत्नी और डॉक्टर दोस्त की पत्नी की मौत

Shajapur car accident एमपी के एक रिटायर्ड अफसर की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में उनकी पत्नी और एक अन्य महिला ने भी दम तोड़ दिया।

शाजापुरAug 10, 2024 / 02:42 pm

deepak deewan

Shajapur car accident Retired BSNL SDO Rajendra Joshi dies

Shajapur car accident Retired BSNL SDO Rajendra Joshi dies

Shajapur car accident Retired BSNL SDO Rajendra Joshi dies एमपी के एक रिटायर्ड अफसर की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में उनकी पत्नी और एक अन्य महिला ने भी दम तोड़ दिया। प्रदेश के शाजापुर में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। इससे कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इंदौर में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बीएसएनएल के रिटायर्ड एसडीओ राजेंद्र जोशी और आयुष विभाग के रिटायर्ड डॉक्टर प्रमोद जैन अशोकनगर के चंदेरी से देवास जा रहे थे। शुक्रवार देर रात उनकी कार मक्सी के पास सिरोल्या ब्रिज पर डिवाइडर से जा टकराई।
यह भी पढ़ें : एमपी के विधायक की दबंगई, पटवारी को गुंडों से पिटवाया, इस्तीफा देने पहुंचे कलेक्ट्रेट

हादसे में कार सवार बीएसएनएल के रिटायर्ड अफसर 65 साल के राजेंद्र जोशी और उनकी पत्नी 62 साल की उषा जोशी की मौत हो गई। डॉक्टर प्रमोद जैन बुरी तरह घायल हो गए जबकि उनकी पत्नी 55 साल की आशा जैन ने भी हादसे में दम तोड़ दिया। प्रमोद जैन को गंभीर हालत में इंदौर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि चंदेरी में डॉक्टर प्रमोद जैन की मां की बरसी थी। वे अपनी पत्नी आशा, अपने पारिवारिक मित्र राजेंद्र जोशी और उनकी पत्नी उषा जोशी के साथ बरसी से देवास लौट रहे थे कि कार डिवाइडर से टकरा गई। हाईवे पर कार की स्पीड ज्यादा थी जिससे कार बेकाबू हो गई थी। तीनों लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।

Hindi News / Shajapur / एमपी के रिटायर्ड अफसर, उनकी पत्नी और डॉक्टर दोस्त की पत्नी की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो