scriptकिसी ने फैंका गोला तो किसी ने कुश्ती में दिखाया दम | Someone threw the ball and someone showed power in wrestling | Patrika News

किसी ने फैंका गोला तो किसी ने कुश्ती में दिखाया दम

locationशाजापुरPublished: Nov 13, 2019 10:35:26 pm

Submitted by:

Piyush bhawsar

प्रांतीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन, 7 खेल विधाओं में 400 खिलाडिय़ों ने किया प्रदर्शन

Someone threw the ball and someone showed power in wrestling

किसी ने फैंका गोला तो किसी ने कुश्ती में दिखाया दम

शाजापुर.

जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम परिसर में बुधवार को श्री गुरुनानक देवजी प्रांतीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कुल 7 खेल विधाओं में जिलेभर के सभी ब्लॉक से आए करीब 400 से ज्यादा खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इसमें एथलेटिक्स, वालीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, कुश्ती, खो-खो और टेबल टेनिस का आयोजन किया गया।

स्थानीय स्टेडियम पर सुबह कार्यक्रम आयोजित कर खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आशुतोष शर्मा उपस्थित रहे। अतिथि के रूप में सचिन पाटीदार, कैलाश गवली, क्रीड़ा अधिकारी स्कूल शिक्षा बीसी कटारिया उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी शाजापुर भावना यादव ने किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने संबोधित करते हुए खिलाडिय़ों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते हुए जीवन में खेलों का महत्व बताया। कार्यक्रम के बाद जिला अधिकारी यादव ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। इसके पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें जिलेभर से आए खिलाडिय़ों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस तरह रहे प्रतियोगिताओं के परिणाम
वालीबॉल में बालक वर्ग में विजेता शाजापुर और शुजालपुर की टीम उपविजेता रही। इसी तरह बालिका वर्ग में कालापीपल की टीम विजेता रही। बास्केटबॉल बालक वर्ग में शाजापुर विजेता और शुजालपुर उपविजेता रहा। खो-खो बालक वर्ग में शाजापुर विजेता और कालापीपल उपविजेता रहा। बालिका वर्ग में मक्सी विजेता और शाजापुर उपविजेता रहा। कुश्ती में 57 किलो वर्ग में सुनील जाटव शाजापुर विजेता रहे। इसी तरह 61 किलो वर्ग में सिद्धार्थ मितोल शाजापुर, 65 किलो वर्ग में गोलू जाटव शुजालपुर, 74 किलो वर्ग में विजय लोधी मक्सी और 79 किलो वर्ग में वीरप्रताप सिंह शाजाुपर प्रथम रहे। बैडमिंटन बालक वर्ग में शाजापुर के सागर रंजन प्रथम, विकल्प सिंह द्वितीय, सिद्धांत गुप्ता तृतीय और सन्नी जैन चतुर्थ रहे। बालिका वर्ग में अपूर्वा अस्थाना प्रथम, श्रृति पटवा द्वितीय, नेहा मलिक तृतीय और वैष्णवी मालवीय चतुर्थ रही। टेबल टेनिस में बालक वर्ग में प्रथम दीपक पंवार शुजालपुर, द्वितीय पार्थ माहेश्वरी शाजापुर और तृतीय आदित्य मंडलोई शाजापुर रहे।

एथलेटिक्स में ये रहे विजेता
100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम शोएब मंसूरी शुजालपुर और बालिका वर्ग में रीता सिसौदिया शुजालपुर रही। 200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम अमर राजपूत शुजालपुर और बालिका वर्ग में ज्योति सोलंकी शुजालपुर, 400 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम सुरेंद्र गुर्जर शाजापुर और बालिका वर्ग में प्रांजल दीक्षित शाजापुर, 800 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम नीरज सोलंकी शुजालपुर, बालिका वर्ग में किर्ती पाटीदार मक्सी, 1500 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम अनिकेत मंडलोई पोलायकलां, बालिका वर्ग में साधना तोमर शाजापुर, 3000 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम महेंद्र राजपूत शुजालपुर और बालिका वर्ग में संध्या लववंशी शुजालपुर प्रथम रही। गोला फैंक बालक वर्ग में प्रथम शिवराज सिंह शुजालपुर और बालिका वर्ग में भावना यादव शाजापुर प्रथम रही। भाला फैंक में प्रथम योगेंद्रसिंह शुजालपुर रहे। लंबी कूद में बालक वर्ग में प्रथम हर्ष सक्सेना मक्सी एवं बालका वर्ग में ऋतु सिसोदिया शुजालपुर रही। ऊंची कूद बालिका वर्ग में निशा रामटेके सुनेरा प्रथम रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो