शाजापुरPublished: Nov 13, 2022 08:18:41 pm
Shailendra Sharma
परिजन ने छत से अंदर जाकर बचाई युवक की जान..जिला अस्पताल में चल रहा इलाज..
शाजापुर. शाजापुर के सतगांव में रविवार दोपहर एक युवक ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह की कोशिश की। हालांकि गनीमत रही कि वक्त पर परिजन ने आग बुझाकर युवक की जान बचा ली। खुद को आग लगाने के कारण मामूली रूप से झुलस गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक का खुद को आग लगाते हुए वीडियो भी सामने आया है जो दिलदहला देने वाला है। बताया जा रहा है कि युवक अपने ससुर से पैसे व जमीन की मांग करते हुए खुद को आग लगाने की धमकी दे रहा था और जब ससुर ने उसकी बात नहीं मानी तो उसने खुद को घर में बंद कर आग लगा ली।