scriptहाइवे पर २ घंटे तक थम गई रफ्तार | Speed up to 2 hours on highway | Patrika News

हाइवे पर २ घंटे तक थम गई रफ्तार

locationशाजापुरPublished: Sep 24, 2018 11:53:20 pm

Submitted by:

Lalit Saxena

तीन किमी तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा रहा जाम, ग्राम सनकोटा के समीप हाइवे पर ट्रक खराब होने से बनी स्थिति, दो घंटे तक सैकड़ों ट्रकों सहित यात्री वाहन भी फंसे रहे

patrika

highway,truck,Buses,Traffic police,jam,3 km,

शाजापुर. शहर के बीच से निकले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-3 पर लगातार दूसरे दिन भी जाम की स्थिति रही। एक दिन पूर्व जहां सारंगपुर पुलिया पर जाम लगा था। दूसरे दिन सोमवार को सनकोटा में ट्रक खराब होने के कारण करीब 3 किमी लंबा जाम लगा गया। जाम में सैकड़ों ट्रकों सहित यात्री वाहन भी फंस गए। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
सुबह ग्राम सनकोटा के समीप हाइवे पर ट्रक (एचआर 55 के 5273) खराब हो गया। हाइवे के एक ओर ट्रक खराब होने से दूसरी ओर से वाहन निकलने लगे। इसी दौरान आमने-सामने एक के पीछे एक कई वाहन आने से यहां पर जाम की स्थिति बन गई। देखते ही देखते कुछ ही देर में कई किमी तक जाम लग गया। दोनों ओर वाहनों की कतार लगने की सूचना मिलने पर यातायात विभाग और लालघाटी पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा। पुलिस ने यहां से एक-एक करके वाहनों को निकलवाना शुरू किया। हालांकि इस कार्य में काफी मशक्कत करना पड़ी। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद बमुश्किल हाइवे पर यातायात सुचारु हो पाया। ऐसे में यहां पर करीब 3 किमी दूरी तक हाइवे के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं।
धूल और गड्ढे भी हाइवे की परेशानी
वैसे तो राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-3 को फोरलेन करने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन जहां पर अभी निर्माण नहीं हुआ है वहां पर लोगों को धूल और गड्ढों के कारण परेशानी उठाना पड़ रही है। शहर के बीच से निकले हाइवे की हालत को बद से ज्यादा बदतर हो चुकी है। दो दिन तक हुई बारिश के कारण हाइवे के गड्ढों में पानी भर गया और सड़क पर कीचड़ मच गया था, लेकिन इसके बाद मौसम खुलने से हाइवे पर धूल के गुबार उडऩे लगे हैं।
पुलिया से मिली निजात लेकिन सड़क बदहाल
हाल ही में हाइवे पर नैनावद के समीप नए पुल का निर्माण किया गया और इस पर टेस्टिंग के बाद वाहनों का आवागमन भी शुरू कर दिया गया। इसके बाद से नैनावद घाटी से वाहनों का आवागमन आसान हो गया, लेकिन रोड का चौड़ीकरण न होने से सनकोटा में जाम की समस्या बरकरार है। सोमवार को एक ट्रक के खराब होने से ही लंबा जाम लग गया। इसके पहले रविवार को सारंगपुर में कालीसिंध नदी के पुल पर जाम लगने के कारण करीब 15 किमी दूर तक वाहनों की लाइन लग गई थी। जाम लगने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी यहां से प्रतिदिन गुजरने वाले यात्री और माल वाहक वाहनों को हो रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो