scriptविद्यार्थियों ने देखी 500 साल पुरानी धरोहर | Students saw the heritage of 500 years old | Patrika News

विद्यार्थियों ने देखी 500 साल पुरानी धरोहर

locationशाजापुरPublished: Jan 20, 2020 10:07:44 pm

Submitted by:

Piyush bhawsar

शैक्षणिक भ्रमण के तहत मांडव पहुंचे एकीकृत शाला शासकीय मावि महालक्ष्मी के विद्यार्थी

Students saw the heritage of 500 years old

विद्यार्थियों ने देखी 500 साल पुरानी धरोहर

शाजापुर.

1469 से 1500वीं शताब्दी के बीच इन इमारतों का निर्माण हुआ था। आज भी अधिकांश इमारते मजबूती के साथ खड़ी हुई है। इन इमारतों को देखकर प्राचीन समय की कारिगरी और कलाकारी को समझा जा सकता है कि पुराने समय में कितनी बारिकी का ध्यान रखकर इनका निर्माण किया गया होगा। इसीके चलते आज भी ये इमारते पुरी मजबूती के साथ खड़ी हुई है। इन इमारतों के कारण मांडव को देश के पर्यटन में विशिष्ट स्थान प्राप्त हुआ है।

ये बात किला परिसर में संचालित एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय महालक्ष्मी के प्राचार्य मनोहरलाल राय ने विद्यालय के कक्षा 6-8वीं तक के छात्र-छात्राओं गत दिवस शैक्षणिक भ्रमण के तहत मांडव ले जाकर वहां की पुरातात्विक धरोहरों के भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों से कही। शैक्षणिक भ्रमण पर मांडव पहुंचे दल में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं विद्यालयीन स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे। यहां पर सभी छात्र-छात्राओं को मांडव में स्थित पुरातत्व विभाग के अधीन जहाज महल, हिंडोला महल, रानी रूपमति और बाज बहादूर का महल, जाम मस्जिद सहित अन्य स्थानों का भ्रमण कराया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को प्राचीन इमारतों के संबंध में आवश्यक जानकारी भी दी गई। सभी विद्यार्थियों ने इस खोज यात्रा में उत्साह के साथ भागीदारी की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो