scriptरंग लाई जागरूकता की मेहनत, इस बाद बढ़ा मतदान प्रतिशत | Taking light awareness, after this increased voting percentage | Patrika News

रंग लाई जागरूकता की मेहनत, इस बाद बढ़ा मतदान प्रतिशत

locationशाजापुरPublished: May 21, 2019 12:18:36 am

Submitted by:

rishi jaiswal

जिले में 79.46 प्रतिशत मतदान, पिछले चुनाव की अपेक्षा 8.74 फीसदी ज्यादा वोट डाले गए, प्रशासन ने देररात को स्पष्ट की मतदान की स्थिति,

patrika

MP,administration,increase,Loksabha Election,relax,Voting percentage,

शाजापुर. लोकसभा चुनाव में रविवार को हुए मतदान के बाद शाम 6 बजे तक की स्थिति में जिले में 81.09 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी सामने आई थी। हालांकि कुछ मतदान केंद्र ऐसे भी थे जहां पर तय समय के बाद भी मतदान केंद्र के परिसर में आ चुके मतदाता वोट डालने के लिए लाइन में लगे हुए थे। ऐसे में देर रात तक सभी केंद्रों से आंकड़े आने के बाद जिले में मतदान प्रतिशत में इजाफा हो गया। देररात तक आए आंकड़ों के मुताबिक पूरे देवास लोकसभा क्षेत्र में पिछले लोकसभा चुनाव में हुए 70.72 प्रतिशत मतदान से इस बार 8.74 प्रतिशत ज्यादा मतदान हुआ। आंकड़ों के मुताबिक देवास लोकसभा की सभी 8 विधानसभा मिलाकर कुल 79.46 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
देवास लोकसभा क्षेत्र की सभी 8 विधानसभाओं को मिलाकर कुल 17 लाख 56 हजार 656 मतदाता हैं। इसमें से 7 लाख 43 हजार 995 पुरुष तथा 6 लाख 51 हजार 949 महिला मतदाताओं सहित 11 अन्य मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस प्रकार लोकसभा सीट पर 79.46 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। ये आंकड़ा पिछले लोकसभा चुनाव में हुए मतदान से 8.74 प्रतिशत ज्यादा रहा।
सोनकच्छ विस में हुआ सबसे ज्यादा मतदान
लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभा में से सोनकच्छ विधानसभा में सबसे जयादा वोट डाले गए। सोनकच्छ विधानसभा में 82.15 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। हाटपीपल्या विधानसभा में 81.70 प्रतिशत, आष्टा विधानसभा में 80.84 प्रतिशत, आगर विधानसभा में 80.21 प्रतिशत, शाजापुर विधानसभा में 79.49 प्रतिशत, कालापीपल विधानसभा में 79.46 प्रतिशत, शुजालपुर में 79.03 प्रतिशत और देवास विधानसभा में सबसे कम 73.64 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
मतदान कराकर लौटे दलों का किया स्वागत
लोकसभा निर्वाचन-2019 की संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं निर्विघ्न रही। सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराकर वापस लौटने वाले मतदान दलों का मतदान सामग्री वापसी केंद्र शासकीय आइटीआइ परिसर में पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। शाजापुर जिले में तीनों विधानसभा में रविवार को कुल बनाए गए 836 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। मतदान समाप्ति के बाद सभी मतदान केंद्रों से मतदान दल इवीएम, वीवीपीएटी सहित अन्य मतदान सामग्री लेकर जिला मुख्यालय पर जमा करने के लिए सुरक्षा के साथ निकले।दूरदराज के मतदान केंद्रों से मुख्यालय पर लाकर इवीएम जमा करने में मतदानदलों को देर रात हो गई।
शहर में आइटीआइ परिसर में बनाए गए काउंटरों पर मतदान दल लाइन लगाकर इवीएम, वीवीपीएटी सहित अन्य मतदान सामग्री जमा कराते रहे। मतदान सामग्री जमा करवाने के बाद मतदानकर्मी अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। इधर सभी इवीएम जमा होने के बाद सभी को स्ट्रांग रूम में रखकर सील लगाते हुए तालाबंदी कर दी गई। पॉलिटेक्निक कॉलेज में ही जिले की 23 मई को तीनों विधानसभा की मतगणना होगी।
इस तरह देवास लोकसभा में हुआ मतदान
विधानसभा महिला पुरुष कुल पड़े वोट प्रतिशत
शाजापुर 81797 97357 179154 79.49
कालापीपल 90191 73997 16 418 8 79.46
शुजालपुर 86256 7146 7 157723 79.03
आगर 93365 77858 171223 8 0.21
देवास 100999 86853 187852 73.6 4
आष्टा 112529 92538 205067 80.8 4
सोनकच्छ 95343 80450 175793 82.15
हाटपीपल्या 83515 71440 154955 81.70
कुल 743995 65196 0 1395955 79.46

ट्रेंडिंग वीडियो