scriptमतदान के लिए महिलाओं में जोश, शपथ लेकर कहा हम करेंगे मतदान | The women's enthusiasm for voting, We will vote, take oath | Patrika News

मतदान के लिए महिलाओं में जोश, शपथ लेकर कहा हम करेंगे मतदान

locationशाजापुरPublished: Apr 30, 2019 09:40:59 pm

Submitted by:

Gopal Bajpai

मानव शृंखला बनाकर निकाली कलश यात्रा, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान

patrika

मतदान के लिए महिलाओं में जोश, शपथ लेकर कहा हम करेंगे मतदान

शाजापुर.

लोकसभा चुनाव के लिए परियोजना बेरछा अंतर्गत ग्राम सुंदरसी में मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला मतदान जागरूकता बढ़ाने एवं महिलाओं को शतप्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से मानव शृंखला बनाकर कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभाष जैन ने महिलाओं से 19 मई को लोकतंत्र के पावन पर्व पर मतदान करने की अपील की। साथ ही परियोजना अधिकारी ललित राठौर ने मतदान के महत्व पर चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित महिला मतदाताओं को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर पर्यवेक्षक रजनी गुप्ता, ईसीसीई समंवयक भरत कुमार धाणक, आंनगवाड़ी कार्यकर्ताएं एवं ग्राम की महिलाएं उपस्थित रही।
इसी प्रकार ग्राम रंथभवर मे सहायक आयुक्त सुनिता गोठवाल की उपस्थिती में महिलाओं को मतदान के लिए जागरुक करने के लिए शपथ दिलवाई गई। ग्राम डोकरगांव में महिला मतदाता की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला महिला सशक्तीकरण अधिकारी नीलम चौहान की उपस्थिती में नारी शक्ती चौपाल के माध्यम से महिलाओं को उनके अधिकारों व मताधिकार के बारे में जागरुक करते हुए गांव की गर्भवती, धात्री व बुज़ुर्ग महिलाओं को अनिवार्य रूप से प्रेरित किया गया। इस दौरान परियोजना अधिकारी पंकज दवे द्वारा गांव की महिलाओं से मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने की अपील की। इसके पश्चात रंगोली के माध्यम से संदेश देते हुए उपस्थित महिलाओं को शपथ दिलवाई गई व इसके पश्चात पिंक मतदाता जागरुकता रैली का अयोजन किया गया। इस दौरान परियोजना अधिकारी शाजापुर नेहा चौहान, जिला समंवयक, पर्यवेक्षक आशा जांगड़े व बीएलओ साजिद मोहम्मद, अध्यापक मेहंदी परमार, आंगंवाड़ी कार्यकर्ताएं उपस्थित थी। शुजालपुर में पर्यवेक्षक मंजू दांगी, नेहा राजौरिया, सपना जिझोलिया व ग्राम हड़लायकलां में नव विवाहिताओं को मंगल दिवस के अवसर पर पर्यवेक्षक शमरोज़ खान ने मतदान की शपथ दिलवाई। ढाबलाधीर में पर्यवेक्षक सोनाली गौर ने मतदान के लिए प्रेरित किया। मक्सी में पर्यवेक्षक ममता सौराष्ट्रीय द्वारा मतदान कलश यत्रा निकाली गई। राधागंज स्कूल शुजालपुर में बुक सेल्फी कार्यक्रम, मानव शृंखला का आयोजन पर्यवेक्षक दिलशाद शेख द्वारा किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो