scriptसोयाबीन की फसल कीे इस रोग ने बिगाड़ी सेहत | This disease caused by soybean harvest | Patrika News

सोयाबीन की फसल कीे इस रोग ने बिगाड़ी सेहत

locationशाजापुरPublished: Sep 14, 2018 12:58:09 am

Submitted by:

Lalit Saxena

ग्रामीणों ने बताई फसलों की दुर्दशा, मुआवजे की मांग की

patrika

disease,scientist,farmer,

शाजापुर. सोयाबीन की फसल शुरुआत में जहां इल्ली से प्रभावित हो रही थी, वहीं अब फसलों को पीता पत्ता रोग प्रभावित करने लगा है।जिले के अनेक क्षेत्रों में पीला पत्ता रोग से फसलें प्रभावित हो रही है। जिससे किसान परेशान है। गत दिनों ग्राम सिरोलिया में सोयाबीन में पीला पत्ता रोग सामने आया था। जिसका निरीक्षण भी कृषि वैज्ञानिकों ने किया था। लेकिन अब पीला पत्ता रोग जिलेभर में पैर पसार चुका है। शाजापुर से लेकर मो बड़ोदिया ब्लाक तक अनेक खेत पीला पत्ता रोग से प्रभावित हो रहे हैं। सोयाबीन की फसल बिगडऩे को लेकर किसान अब मुआवजेे की मांग करने लगे हैं।
मो. बड़ोदिया अंतर्गत आने वाले ग्राम नागझिरी के किसानों ने खेतों में पहुंचकर सोयाबीन की फसलों की स्थिति बताई। किसानों ने कहा पत्ते पीले पडऩे के साथ ही पत्तों में छिद्र होने लगे है, वहीं फली भी नहीं लग रही है। जहां फली लग रही है वहां दाना छोड़ा है। जिससे किसान काफी परेशान है। ग्राम नागझिरी के एक दर्जन से अधिक किसान तहसील कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार मुन्ना अड़ को राहत राशि प्रदान करने का ज्ञापन सौंपा। पीडि़त किसान बाबूसिंह गुर्जर, बलदेवसिंह, दिलीपसिंह, रामबाबू, देवकरण, राजेश सिंह, होकमसिंह, जीवन सिंह, नगजीराम, फूलसिंह, मांगीलाल, गोकलसिंह, कैलाश, छितू सिंह, देवीसिंह गुर्जर आदि किसान तहसील कार्यालय पहुंचे और अपनी मांग रखी।
इस पर तहसीलदार ने कहा कि में पटवारी को भेजकर मौका पंचनामा बनवा कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। बता दें कि जिले में इस बार ढाई लाख हेक्टेयर में सोयाबीन फसल बोई गई है। हालांकि कृषि वैज्ञानिक कई क्षेत्रों का दौरा कर खेतों में पहुंचकर फसलों का निरीक्षण भी कर चुके हैं। फसलों को बचाने के लिए कृषि वैज्ञानिक उपाय भी बता रहे हैं।
सोयाबीन की फसलों में पीला पत्ता रोग नामक बीमारी सामने आई है। जिससे बचाने के लिए किसानों को उपाय बताए जा रहे हैं। निरीक्षण कर फसलों की स्थिति जांची जा रही है।
जीआर अंबावतिया, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो