1 साल बाद स्टेशन पर पहुंची ट्रेन, स्टेशन स्टाफ ने की खास तैयारियां
रेलवे द्वारा नोटिफिकेशन जारी करके 2 मार्च से नागदा बिना पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत की गई।

शाजापुर। कोरोना संक्रमण काल के चलते पिछले साल यानी 2020 के मार्च माह से लगे लॉकडाउन के चलते देशभर में ट्रेनों का संचालन भी बंद कर दिया गया था। इसी कड़ी में शाजापुर प्रति दिन आने वाली नागदा-बीना पैसेंजर और बीना-नागदा पैसेंजर ट्रेन भी बंद कर दी गई थी। रेलवे द्वारा नोटिफिकेशन जारी करके 2 मार्च से नागदा बिना पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत की गई।
पढ़ें ये खास खबर- BJP कार्यालय में भाजपा नेताओं ने किये नंदकुमार सिंह चौहान के अंतिम दर्शन, पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी दी श्रद्धांजलि
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
पैसेंजर ट्रेन अब बन चुकी है माल एक्सप्रेस
हालांकि, अब ये ट्रेन पैसेंजर नहीं रही, इसे माल एक्सप्रेस बना दिया गया है। मंगलवार दोपहर 2:20 पर ट्रेन शाजापुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। स्टेशन पर ट्रेन में शाजापुर से कुल 7 यात्री चढ़े। यहां पर एक भी यात्री नहीं उतरा। साबरमती ट्रेन की क्रॉसिंग होने के कारण यह ट्रेन यहां पर करीब 15 मिनट तक रुकी और फिर आगे के स्टेशनों के लिए रवाना हो गई।
पढ़ें ये खास खबर- खुशखबरी : गिर सकती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें, इस तरह दाम घटाने की तैयारी में सरकार
यात्रियों को फिर से पैसेंजर के रूप में इंतजार
1 साल बाद शाजापुर स्टेशन पर रुकी ट्रेन को लेकर स्टेशन स्टाफ ने पहले तैयारियां की थी। यात्रियों की संख्या नहीं होने के कारण सभी लोग ट्रेन को फिर से पैसेंजर के रूप में चलने का इंतजार करते रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Shajapur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज