scriptTwo suspects were thrashed in Haat Bazar on suspicion of mobile theft | मोबाइल चोरीं की शंका में दो संदिग्धों की हाट बाजार में जमकर हुई धुनाई | Patrika News

मोबाइल चोरीं की शंका में दो संदिग्धों की हाट बाजार में जमकर हुई धुनाई

locationशाजापुरPublished: Nov 20, 2022 09:58:46 pm

Submitted by:

Piyush bhawsar

दो सप्ताह में आधा दर्जन लोग हाट बाजार मे हुए मोबाइल चोरी का शिकार, लोगों ने दोनों संदिग्धों पुलिस को सौंपा

Two suspects were thrashed in Haat Bazar on suspicion of mobile theft
शाजापुर। इस तरह दोनों संदिग्धों को पकडक़र खैर खबर लेने के बाद लोगों ने किया पुलिस के हवाले

शाजापुर.

शहर में प्रति सप्ताह रविवार को लगने वाले हाट बाजार में मोबाइल चोर गैंग लंबे समय से सक्रिय है। दो साप्ताहिक हाट बाजार में ही आधा दर्जन लोगों के मोबाइल बदमाशों ने चुरा लिए। ऐसे में इस रविवार को लोगों ने दो संदिग्ध युवकों को पकडक़र जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले किया गया। बताया जाता है कि दोनों युवकों के साथ एक और युवक मिलकर मोबाइल चोरी कर रहे थे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.