scriptरोजगार की चाह में मेले में पहुंचे बेरोजगार | Unemployed in the fair for employment | Patrika News

रोजगार की चाह में मेले में पहुंचे बेरोजगार

locationशाजापुरPublished: Sep 25, 2018 09:59:44 pm

Submitted by:

Gopal Bajpai

प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र ने कराया आयोजन

patrika

रोजगार की चाह में मेले में पहुंचे बेरोजगार

शाजापुर.

आइसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केंद्र शाजापुर में दो दिवसीय कौशल एवं रोजगार मेला का शुभारंभ मंगलवार को जिला परियोजना अधिकारी एनआरएलएम महेंद्र व्यास ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति के रूप में जिला रोजगार अधिकारी प्रतिनिधि बीएल गुवाटिया एवं जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम बलवंत शितोले भी उपस्थित थे।

आइसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केंद्र शाजापुर व आगर-मालवा की ओर से कौशल केंद्र में चलाई जा रही ट्रेड्स डाटा एंट्री ऑपरेटर, अस्सिटेंट इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर जनरल, सिक्योरिटी गार्ड कोरियर डिलीवरी एवं सोलर पीवी इंस्टालर की कौशल प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही युवाओं को शासकीय योजनाओं से अवगत करने के लिए अनेक विभाग की भी स्टॉल लगाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों एवं युवा उपस्थित रहे। मेले में पहले दिन करीब 300 विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन कराया। बुधवार को भी मेले में पंजीयन किया जाएगा। दोनों दिन रोजगार देने वाली कंपनियां उपस्थित हो रही है। इसमें मुख्य रूप से यूरेका फोब्स, बालाजी सर्विसेज, वेस्टीज, एसबीआइ लाइफ तथा अनेक कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बुधवार को रोजगार मेला में अतिथि के रूप में सांसद मनोहर ऊंटवाल उपस्थित होंगे। संचालन ऋषि तिवारी ने किया तथा आभार केंद्र प्रमुख भरत चतुर्वेदी ने माना। यह जानकारी पीएमकेके आगर के दीपक पाटीदार ने दी।

इ-फार्मेसी के विरोध में 28 को बंद रहेंगे ऑल इंडिया के मेडिकल
भारत सरकार ने 28 अगस्त 2018 को एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमे कि इ-फार्मेसी दवा बिक्री को नियमित करने का प्रस्ताव है। इसके खिलाफ ऑल इंडिया केमिस्ट एसोसिएशन ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए सरकार को ऑनलाइन दवा बिक्री को बंद करने की मांग की है। इसीके मद्देनजर प्रदेश के सभ्ी केमिस्ट हड़ताल पर रहेंगे। 27 सितंबर को रात 12 बजे से 28 सितंबर की रात 12 बजे तक देशभर में केमिस्ट एक दिवसीय बंद रखेंगे। साथ ही चरणबद्ध बंद, धरना, प्रदर्शन के माध्यम से इंटरनेट फार्मसी को मान्यता देने वाले कानून का विरोध किया जाएगा। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन जिलाध्यक्ष विकास सिंदल ने बताया कि 28 सितंबर को जिले के समस्त केमिस्ट अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। जिलाध्यक्ष सिंदल ने बताया कि वर्तमान में जिले के सभी केमिस्ट कालीपट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज करा रहे है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो