scriptकेंद्रीय मंत्री गहलोत को सामना करना पड़ेगा अनका विरोध | Union minister Gehlot faces confrontation against Anka | Patrika News

केंद्रीय मंत्री गहलोत को सामना करना पड़ेगा अनका विरोध

locationशाजापुरPublished: Sep 22, 2018 12:07:38 am

Submitted by:

Lalit Saxena

करणी सेना एट्रोसिटी एक्ट का कर रही विरोध

patrika

police,Karni Sena,Opposed,hangama,black flag,Thawarchand Gehlot,

मक्सी. शुक्रवार सायं 5 बजे उज्जैन रोड मुरलीधर कृपा अस्पताल के सामने मक्सी में केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत को करणी सेना ने काले झंडे दिखाए। करणी सेना एट्रोसिटी एक्ट का विरोध कर रही थी। केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत के आने की सूचना जैसे ही करनी सेना को लगी। वह काले झंडे लेकर उज्जैन रोड मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल के सामने खड़े हो गए और झंडे दिखाए। हालांकि उनके साथ गाडिय़ों का पूरा काफिला चल रहा था। वह झंडे देखते हुए निकल गए रुके नहीं। इस अवसर पर करणी सेना के संभागीय उपाध्यक्ष महिपालसिंह सोलंकी, सुमेर सिंह, लाखन सिंह, दीनू बना, रामसिंह, सतीश कुमावत, प्रेमसिंह आदि उपस्थित थे।
सांसद व विधायक को दिखाए काले झंडे
सभास्थल की ओर विधायक-सांसद व भाजपा कार्यकर्ता जैसे ही आगे बड़े। वहां पहले से ही मौजूद करणी सेना वा युवा राजपूताना संगठन के कार्यकर्ताओं ने दोनों को काले झंडे दिखाए व नारेबाजी की।
पाकिस्तान का किया विरोध
शाजापुर. अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल शाजापुर के कार्यकर्ताओं ने आए दिन हो रही सैनिकों की बर्बरता पूर्वक हत्या के विरोध में नगर के बस स्टैंड पर पाकिस्तान का विरोध करते हुए आक्रोश व्यक्त किया।
इस दौरान परिषद के जिला संगठन मंत्री भूपेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय बजरंगदल के शशांक शास्त्री, नगर महासचिव ललित जोशी, राष्ट्रीय छात्र परिषद के नगर सचिव मुदीत शर्मा आदि पदाधिकारियों सहित लोकेंद्र सिंह राजपूत, आकाश राजपूत, प्रबल आर्य, राहुल धरमपुरी, मोहित सक्सेना, दीपक सेंगर, अर्जुन चंद्रवंशी, सचिन आदि उपस्थित रहे।
बंजारा समाज ने धूमधाम से चल सामरोह निकाला
शुजालपुर. बंजारा समाज कंघी मोहल्ला ने बाबा रामदेव की दशमी पर शाही सवारी निकाली। जो बाबा रामदेव मंदिर कंघी मोहल्ला से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण करते हुए फि र से मंदिर पहुंची। बैंड बाजे से निकाली जा रही पालकी में समाजजन बाबा के भजनों पर नाचते गाते चल रहे थे।
जगह-जगह पालकी का स्वागत हुआ, बस स्टैंड पर पालकी का भव्य स्वागत कर प्रसाद वितरण किया गया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो