scriptआक्रोश : 50 साल से ग्रामीणों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं, विधानसभा चुनाव का बहिष्कार | Villagers not getting facilities, boycott of assembly elections | Patrika News

आक्रोश : 50 साल से ग्रामीणों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं, विधानसभा चुनाव का बहिष्कार

locationशाजापुरPublished: Sep 18, 2018 10:11:34 pm

Submitted by:

Lalit Saxena

जनसुनवाई के दौरान फूटा गुस्सा, शिकायत के बाद भी न जनप्रतिनिधि और न ही प्रशासिनक अधिकारी ले रहे सुध

patrika

Assembly elections,boycott,administration,memorandum,complaint,trouble,public hearing,public representatives,Prime Minister Housing Scheme,

शाजापुर. जिला मुख्यालय के समीप ग्राम पीपलिया इंदौर में मूलभूत सुविधाओं का आभाव है। गांव में ग्रामीणों के मकान कच्चे हैं, मात्र 3 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है। गांव में सड़क नहीं, जो ग्रामीणों के लिए परेशानी बना हुआ है। बार-बार शिकायत के बाद भी जनप्रतिनिधि कोई फिक्र है। न प्रशासन ध्यान दे रहा है। यह मांग लेकर पीपलिया इंदौर के ग्रामीण मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार भी किया। इस दौरान बैनर पोस्टर लगाकर प्रदर्शन भी किया। ग्रामीणों ने कहा कि एक माह पहले भी प्रशासन को ज्ञापन देकर चेताया था। लेकिन गांव में अभी तक सड़क निर्माण को लेकर कोई कार्य नहीं हुए।

बता दें कि जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर ग्राम पिपलिया इंदौर के नया समाज के ग्रामीणों ने एक माह पहले ही अपनी कहानी जिला अधिकारियों को सुनाई थी। लेकिन एक माह बाद ही उन्हें दोबारा यहां आकर अपना दुखड़ा अधिकारियों को बताना पड़ा। इस एक माह में अधिकारियों ने एक बार भी गांव में झांककर देखा तक नहीं कि यहां के लोग कैसे जीवन यापन कर रहे हैं। इसके चलते उन्हें दोबारा यहां आकर अपनी मांगें दोहराना पड़ी। अधिकारियों के रवैये से परेशान ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है।

सड़क के अभाव में तालाब से गुजरते हैं ग्रामीण

ग्राम के कमल मालवीय ने बताया कि हमारे गांव में पहुंचने के लिए सड़क नहीं है। आने-जाने के लिए लोगों को तालाब से होकर गुजरना पड़ता है। बच्चों को दूसरे गांव पढ़ाई करने जाने के लिए या तो परिजनों के कंधों पर बैठकर जाना पड़ता है या फिर स्कूल की छुट्टी करना पड़ती है। गांव में कोई बीमार हो जाए तो उसे अस्पताल तक ले जाने के लिए चारपाई पर डालकर ले जाना पड़ता है। गांव तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं होने के कारण कोई वाहन गांव तक नहीं पहुंच रहे है। उन्होंने बताया कि गांव में २५० लोगों आबादी है जो आज भी मूलभुत सुविधाओं के लिए मोहताज है। लेकिन आज तक यहां सड़क नहीं बनाई गई है।

विधानसभा चुनाव का किया बहिष्कार

ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में शासन की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने एकमत होकर कहा कि इस बार हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे और किसी भी पार्टी को को अपना वोट नहीं देंगे। उन्होंने बताया कि हमारी मांगें हैं कि ग्राम निजामड़ी से उनके गांव नया समाज खेड़ा तक की 3 किमी की सड़क का निर्माण किया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्र हर परिवार को मिले, गांव तक पाइप लाइन डालकर पानी की व्यवस्था की जाए। जनसुनवाई पहुंचे ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का बैनर भी लगाया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो