scriptविराजे गजानन, संकट हरने के लिए की आराधना | Virajya Gajanan, people pray god to resolve their problem | Patrika News

विराजे गजानन, संकट हरने के लिए की आराधना

locationशाजापुरPublished: Sep 14, 2018 01:14:27 am

Submitted by:

Lalit Saxena

दिनभर गूंजते रहे जयकारे, विधि विधान से हुई स्थापना, मंदिरों आकर्षक सज्जा

patrika

Temple,pooja,astha,

शुजालपुर. नगर सहित अंचलों में गणेश उत्सव का शुभारंभ गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ परंपरागत रूप से हुआ। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर रिद्घि-सिद्घि के दाता भगवान गणेश की प्रतिमाएं नगर सहित अंचलों में श्रद्घाभाव के साथ स्थापित की गई। गुरुवार को दिनभर बाजारों में प्रतिमाएं ले जाने का क्रम चलता रहा। कोई बैंड बाजों के साथ अपने आराध्य देव को धूमधाम से स्थापना के लिए ले गया तो कोई श्रद्घाभाव के साथ प्रतिमा को अपने सिर पर रखकर ले गया। नगर स्थित गांधी कॉलोनी निवासी शिक्षक प्रमोद खापरे विगत 25 वर्ष से निरंतर स्थापना करते आ रहे है और वे हर वर्ष अपने सिर पर प्रतिमा को रखकर नंगे पैर स्थापना स्थल तक ले जाते है।
गणेश चतुर्थी के अवसर पर 10 दिनों तक गणेश उत्सव मनाया जाएगा। सार्वजनिक उत्सव समितियों सहित घर-घर में गजानन की स्थापना शुभ मुर्हत में की गई। भगवान गणेश की प्रतिमा को विराजने के लिए उत्साह के साथ बच्चों की टोलियां बैंड की धुनों पर नाचते हुए लेकर गए। भगवान गजानंद की विधिविधान के साथ प्रतिमास्थापना की गई। इस पर्व पर सार्वजनिक झांकिया नगर में बनाई जाती है। नगर में करीब 6 5 से अधिक समिति ने गणपति बप्पा को विराजित कर रिद्घी सिद्घी की कामना की। नगर स्थित शैक्षणिक संस्थाओं में भी बुद्घि के दाता की स्थापना की गई। गणेश चतुर्थी के अवसर पर नगर सहित देवालयों में भी भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम हुए। साथ ही देवालयों में आकर्षक श्रृंगार व पूजा अर्चना की गई।
अनंत चर्तुदर्शी तक होंगे आयोजन
भगवान गणेश का यह उत्सव अनंत चर्तुदर्शी तक मनाया जाएगा। भगवान की पूजा अर्चना व श्रृंगार के बाद चर्तुदर्शी पर इस पर्व का समापन होगा। नगर में कई स्थानों पर सार्वजनिक रूप से स्थापित की गई झांकियों में विभिन्न धार्मिक आयोजन व प्रतियोगिताएं होगी। साथ ही नगर के कुछ शैक्षणिक संंस्थाओं में भी भगवान गणेश की स्थापना कर गणपति चित्र बनाओं, वाद विवाद, अंताक्षरी, प्रश्नमंच व भजन प्रतियोगिता आयोजित होगी।
गोपी महाराज मंदिर में उमड़ा जनसैलाब
सिटी स्थित प्राचीन गोपी महाराज के मंदिर में गुरुवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर बडी संख्या में श्रद्घालुओं ने पहुंच कर भगवान की पूजा अर्चना की। उल्लेखनीय है कि सिटी स्थित यह मंदिर लगभग 706 वर्ष प्राचीन है। करीब 6 साल पहले 112 साल बाद गणेश प्रतिमा ने चोला छोड़ा। इसके चलते लगभग ढाई फीट की यह गणेश प्रतिमा मात्र 9 इंच की रह गई थी।
दस दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत
कालापीपल. नगर में दस दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत गुरुवार से शुरू हो गई । शुभ मुहूर्त में घर-घर मंगलमूर्ति की स्थापना की गई । समितियों ने पंडाल बनाकर तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। गणेश चतुर्थी का उल्लास पूरे शहर में छाया हुआ है। जगह-जगह गणेशोत्सव की धूम दिख रही है। घर-घर व सार्वजनिक स्थलों पर गणेश मूर्तियों की अस्थायी स्थापना की तैयारी उत्सव समितियों ने की गई है। तरह-तरह के आकार-प्रकार में आकर्षक गणेश मूर्तियों की खरीदी की चहल-पहल पूर्व दिवस बुधवार-गुरुवार को बाजार में रही । गणेश चतुर्थी को लेकर बेहरावल व आसपास के ग्रामीण अंचलों में गणेशोत्सव समितियों ने पंडाल सजाकर तैयार कर लिए हैं । यहां गांव के बाजार में जगह-जगह गणेश मूर्तियों व शृंगार सामग्रियों की दुकानें भी लगी हुई हैं । घर-घर, गली चौराहे पर शुभ मुहूर्त में मूर्तियाँ विराजित की गई ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो