scriptपहले बल्ला थामने वाली टीम देख रही हार का मुंह | What happened that the team that used to beat the first ball was defea | Patrika News

पहले बल्ला थामने वाली टीम देख रही हार का मुंह

locationशाजापुरPublished: Jan 24, 2018 12:35:54 am

Submitted by:

Gopal Bajpai

नगरपालिका परिषद शुजालपुर की ओर से द पॉजीटिव स्पोट्र्स एसोसिएशन के सहयोग से आयेाजित राज्यस्तरीय क्रिकेट स्पर्धा के तीसरे दिन दो अलग-अलग मुकाबले हुए। अब

patrika

नगरपालिका परिषद शुजालपुर की ओर से द पॉजीटिव स्पोट्र्स एसोसिएशन के सहयोग से आयेाजित राज्यस्तरीय क्रिकेट स्पर्धा के तीसरे दिन दो अलग-अलग मुकाबले हुए। अब

शुजालपुर. नगरपालिका परिषद शुजालपुर की ओर से द पॉजीटिव स्पोट्र्स एसोसिएशन के सहयोग से आयेाजित राज्यस्तरीय क्रिकेट स्पर्धा के तीसरे दिन दो अलग-अलग मुकाबले हुए। अब तक 6 मैच हो चुके हैं। सभी मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को शिकस्त मिली।
मंगलवार को पहला मुकाबला सालगांवकर क्लब इंदौर तथा क्रिश्चन एकेडमी इंदौर के मध्य हुआ। शुभारंभ खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर सत्यजीत देशमुख, सुनील कुमार, मनोज अग्रवाल, भूपेंद्र सोनी ने किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिश्चन एकेडमी इंदौर ने सालगांवकर क्लब इंदौर को 137 रन का लक्ष्य दिया। सालगांवकर के कप्तान शादाब खां ने नाबाद 46 रन बनाए तथा टीम को दो विकेट से जीत दिलाई। मुकाबला अंतिम ओवर तक रोचक बना रहा। क्रिश्चन एकेडमी की ओर से बॉलर अभिनव ने 5 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच सालगांवकर के शादाब खान रहे।
इंदौर का सलगांवकर क्लब इस स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। मैच के दौरान नपाध्यक्ष संदीप सणस, सीएमओ प्रदीप शास्त्री उत्साह वर्धन करते रहे। दूसरा मैच चामुंडा देवास तथा एमवाईसीसी इंदौर के मध्य हुआ। चामुंडा देवास के प्रियांशु ने 64 रन बनाए तथा 101 का रन का लक्ष्य दिया। एमवाईसीसी के ओपनर बल्लेबाज चिराग ने भी 61 रन की शानदार पारी खेली। चामुंडा के बालर दुर्गेश ने 3 ओवर में 9 रन देकर तीन विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का खिताब एमवाईसीसी के चिराग को दिया गया।
नरेंद्र परमार ने बताया बुधवार को पहला मुकाबला एनसीसीसी भोपाल व आईपीसीएल उज्जैन के मध्य होगा। दूसरा मुकाबला सीहार कोल्डï्स क्रिकेट क्लब व रेलवे एकलव्य भोपाल के बीच होगा।

कल से शुरू होगा अमृत वर्षा सप्ताह
सारंगपुर. भेरू दरवाजा मार्ग स्थित पालीवाल कॉम्प्लेक्स में 25 से 31 जनवरी तक कृष्णा मां के मुखारबिंद से आध्यात्मिक अमृतवर्षा सप्ताह मनेगा। पूर्व नपाध्यक्ष पं. ललित पालीवाल ने बताया आयोजन पंकज सोनी, समता सोनी ने द्रौपदीबाई सोनी की स्मृति में रखा है। दोपहर 1 से 4 बजे तक प्रवचन होंगे। आयोजन के लिए श्रीराम मंदिर पंडितवाड़ी में बैठक हुई। डॉ केके मिश्रा, राजेंद्र मिश्रा, भूपेंद्र जोशी, बलराज व्यास, सतीश राठौर, कमल राठौर, हर्षा पालीवाल, रेखा दुबे आदि मौजूद थीं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो