scriptऑनलाइन शॉपिंग में धोखाधड़ी: डूंगरपुर में युवक ने मंगवाया मोबाइल,पैकिंग खोली तो बॉक्स में निकला ‘भूसा’ | Fraud in Online shopping : Young man ordered mobile and company send grass in mobile box | Patrika News

ऑनलाइन शॉपिंग में धोखाधड़ी: डूंगरपुर में युवक ने मंगवाया मोबाइल,पैकिंग खोली तो बॉक्स में निकला ‘भूसा’

locationशाजापुरPublished: Feb 11, 2017 07:18:00 am

Submitted by:

Ashish vajpayee

युवक ने साढ़े तीन हजार रुपए का बुक करवाया था मोबाइल, युवक ने नहीं दर्ज कराया मामला

Fraud in Online shopping : Young man ordered mobil

Fraud in Online shopping : Young man ordered mobile and company send grass in mobile box


ऑनलाइन शॉपिंग मेें धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बिलड़ी क्षेत्र के एक युवक ने ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए मोबाइल मंगवाया। युवक ने शुक्रवार को मोबाइल का बॉक्स खोला, तो उसमें घास-फूस निकली।

बिलड़ी के दिनेश पुत्र चुन्नीलाल बरंड़ा ने बताया कि उसने कुछ दिनों पूर्व ऑनलाइन ट्रेडिंग करते हुए साढ़े तीन हजार रुपए का मोबाइल बुक करवाया। शुक्रवार को डाकघर में पार्सल छुड़वाने के दौरान उसने साढ़े तीन हजार रुपए दिए।
बाद में बॉक्स खोला, तो उसमें दो प्लास्टिक की थैलियों में घास निकली। दिनेश ने तुरंत कंपनी के हेल्प लाइन नंबर पर कॉल किया, तो बताया कि बॉक्स गलती से आ गया है। प्रार्थी ने फिलहाल पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं कराया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो