scriptबजरंग मार्केट में पहलवानों ने लगाए दांव-पेंच | Wrestlers planted bets in Bajrang Market | Patrika News

बजरंग मार्केट में पहलवानों ने लगाए दांव-पेंच

locationशाजापुरPublished: Jan 13, 2018 12:44:37 am

Submitted by:

Gopal Bajpai

मंत्री ने टर्फ पर दौड़ लगाकर किया स्पर्धा का शुभारंभ

patrika

wrestlers,market,Bajrang,

शुजालपुर. राज्यस्तरीय कुश्ती स्पर्धा का आयोजन शुक्रवार को शुजालपुर सिटी के बजरंग मार्केट में स्व. मोतीलाल बरगोदिया, जगदीश शाक्यवार एवं अमृतलाल केथोलिया की स्मृति में बजरंग कुश्ती संघ ने किया। स्पर्धा में प्रदेश के 78 पहलवानों ने शिरकत की। शुभारंभ ऊर्जा मंत्री पारस जैन ने किया। उन्हांने पहलवानी अंदाज में पहले कुश्ती मैदान एरिना में दौड़ लगाई। विधायक जसवंतसिंह हाड़ा, कालापीपल के हरिदास महाराज, पूर्व विधायक नेमीचंद जैन, नपाध्यक्ष संदीप सणस, नरेंद्रसिंह बैस, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील देथल मौजूद थे। सरस्वती वंदना लता वैध ने प्रस्तुत की। संचालन आयोजन समिति के कैलाश यादव ने बताया स्पर्धा में उज्जैन, इंदौर, छिंदवाडा, नीमच, सीहोर, नरसिंहगढ़, कोठरी, कालापीपल, शुजालपुर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रथम कुश्ती अमन राठौर उज्जैन व मंगलेश शुजालपुर के बीच हुई। स्वागत समिति के मुकेश बरगोदिया, महेश, अशोक कैथोलिया, मोहन जाटव सहित अन्य ने किया। निर्णायक भूमिका अजय बिसोलिया ने निभाई।
बुधनी की बालिका ने दिखाया दम
बुधनी से आई भारती ने भी प्रदर्शन करने की इच्छा जाहिर की। भारती ने खड़ी जोड़ में उज्जैन के अमन राठौर से मुकाबला किया। हजारों दर्शकों के बीच बुधनी की पहलवान ने निर्धारित समय के बाद भी अमन से कडा मुकाबला किया। हालांकि इस मैच का निर्णय नहीं हो सका और दोनों ही विजेता घोषित किए गए।
45 युवाओं ने किया रक्तदान
शुजालपुर. राष्टï्रीय सेवक संघ शुजालपुर स्वामी विवेकानंद शाखा ने शुक्रवार को कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर लगाया। कलेक्टर श्रीकांत बनोठ, विधायक जसवंतसिंह हाड़ा, एसपी शैलेंद्रसिंह, जितेंद्र गुरेनिया, मधु मंडलोई, ग्रीष्मा शाह मौजूद थे। प्रदीप शर्मा, नवनीतकुमार, सोनू साहू, गोविंद राजपूत, रोहित देशपांडे, सुरेश परमार, जसवंत मकवाना, गिरधारी परमार, मनोहर यादव, ऋषि विजयवर्गीय, सचिन सबनीश आदि मौजूद थे। आयोजन में सिविल अस्पताल शुजालपुर तथा स्वास्थ्य विभाग के दीपक वाक, नारायण परमार, सतीश कुशवाह, काउंसलर्स जया माहेश्वरी, मोहन राजपूत, प्रदीप शर्मा का सरहानीय योगदान रहा।

छेड़छाड़ के आरोपी को एक वर्ष की सजा
शुजालपुर. पुलिस थाना कालापीपल अंतर्गत खजूरी अलाहदाद में वर्ष 2015 में हुई एक महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले में आरोपी को न्यायाधीश ने दोषी पाते हुए कारावास व अर्थदंड से दंडित किया। अभियोजन ने बताया खजूरी अलाहदाद में 24 मई 2015 की दोपहर को जब पीडि़ता हैंडपंप से पानी भरकर घर आई तो यहां पहले से छिपकर बैठे गांव के ही लखन मेवाड़ा (३५) छेड़छाड़ की। प्रकरण में प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवलाल केवटने आरोपी को एक-एक वर्ष का कारावास तथा 200-200 रुपए अर्थदंड सुनाया। अभियोजन की पैरवी एडीपीओं राघवेंद्रसिंह धाकड़ ने की।

ट्रेंडिंग वीडियो