शामली में एक डॉक्टर की लापरवाही के चलते दो नवजात बच्चों की मौत हो गई। दरअसल रात में डॉक्टर पंखा और एसी चलाकर सो गया। जिससे ठंड लगने से मशीन में रखे नवजातों ने दम तोड़ दिया।
Religious conversion through free fire game in Shamli सीमा हैदर Pubg खेलकर पाकिस्तान से भारत आ गई थी। अब फ्री फायर गेम के जरिए शामली के एक युवक का धर्म परिवर्तन कराकर उसे विदेश भेजने की तैयारी चल रही थी। इसी पुलिस को भनक लग गई। पुलिस ने दिल्ली के एक युवक समेत एक महिला को गिरफ्तार किया है।
शामली के कैराना से तीन बच्चे गायब हो गए थे जिन्हे पुलिस ने बरामद कर लिया है। परिजनों ने पुलिस को बताया था कि तीनों बच्चे नाबालिग हैं लेकिन जब पुलिस ने इन्हे बरामद किया तो इनमें से दो बच्चे एडल्ट निकले। अब शामली पुलिस ने अपील की है कि कृप्या FIR में गलत सूचना ना दी जाए।
शामली के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में डिलीवरी के दौरान महिला और बच्चे की मौत हो गई। परिवार वालों ने हंगामा किया तो पता चला कि नर्सिंग होम नकली है जिसका कोई रजिस्ट्रेशन CMO कार्यालय में ही नहीं है।इस पर नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है। पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
शामली में एक व्यक्ति ने अपनी 40 वर्षीय पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि हत्यारोपी के भाई की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद से आरोपी का झुकाव अपनी भाभी की तरफ था। पत्नी इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी। इसी विवाद में पति ने पत्नी को मार डाला।
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की मेरठ यूनिट और झिंझाना थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नशीला पदार्थ (डोडा पोस्त) और चरस की तस्करी करने वाले चार व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
Shamli News शामली में घर से घूमने के लिए निकले 75 वर्षीय वृद्ध लापता हो गए। बेटे ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी लिखाई तो पुलिस ने कुछ ही घंटों में इन्हे तलाश लिया। Police searched missing 75-year-old man in Shamli