शामली

लावारिस शवों के अंतिम संस्कार का बीड़ा उठाने वाले की परिवार सहित उठी अर्थी, हजारों आंखें हो गईं नम

Highlights:
-प्रसिद्ध भजन गायक अजय पाठक, पत्नी और बेटी की अर्थी बुधवार को उठी
-इस दौरान उनकी अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए
-तीनों के शवों का अंतिम संस्कार टंकी रोड स्थित श्मशान घाट पर किया गया

शामलीJan 01, 2020 / 05:41 pm

Rahul Chauhan

शामली। जनपद में मिलने वाले लावारिस शवों की दुर्गति को देखते हुए उनके अंतिम संस्कार का बीड़ा उठाने वाले की परिवार सहित अर्थी उठी। जिसके चलते हजारों आंखें नम हो गईं। दरअसल, प्रसिद्ध भजन गायक अजय पाठक, पत्नी और बेटी की अर्थी बुधवार को उठी। इस दौरान उनकी अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।
यह भी पढ़ें

नववर्ष के स्वागत में सेलिब्रेशन के मूड में दिखे नोएडावासी, जमकर किया डांस और मस्ती, देखें वीडियो

अंतिम यात्रा में कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, भाजपा विधायक तेजेंद्र निरवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पति प्रश्न चौधरी समेत कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं। तीनों के शवों का अंतिम संस्कार टंकी रोड स्थित श्मशान घाट पर किया गया। वहीं पानीपत में मिले अजय पाठक के बेटे के अधजले शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। जिसके अंतिम संस्कार बाद में किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

युवाओं के लिए 2020 है खास, ये 20 कोर्स दिला सकते हैं लाखों रुपये की सैलरी

बता दें कि अजय पाठक समाजसेवा के क्षेत्र में कई काम करते थे। इसी के चलते उन्होंने शहर में मिलने वाले लावारिस शवों की दुर्गति को देखते हुए उनके अंतिम संस्कार के लिए अंतिम यात्रा सेवा ट्रस्ट बनाया था। इस बाबत उनके साथी अजय संगल बताते हैं कि अजय पाठक एक अंतिम यात्रा शव वाहन भी लगाने की योजना बना रहे थे। लेकिन, इससे पहले ही उनकी परिवार सहित हत्या कर दी गई।

Home / Shamli / लावारिस शवों के अंतिम संस्कार का बीड़ा उठाने वाले की परिवार सहित उठी अर्थी, हजारों आंखें हो गईं नम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.