scriptशामली: घर में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ रहे 15 लाेगाें के खिलाफ मुकदमा दर्ज | Case filed against collectively offering Namaz at home | Patrika News

शामली: घर में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ रहे 15 लाेगाें के खिलाफ मुकदमा दर्ज

locationशामलीPublished: Apr 04, 2020 07:41:55 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

Highlights

शामली के एक घर में पढ़ रहे थे नमाज
साेशल मीडिया पर वायरल हुई थी वीडियो
15 के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

shamli123.jpg

शामली

शामली। कोरोना के एक के बाद एक मामले सामने आने के बाद भी शामली के लोग सुधरने को तैयार नहीं हैं। शुक्रवार को भी शामली का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक घर में कुछ लोगों ने सामूहिक रूप से नमाज पढ़ी। इस लापरवाही पर शामली एसपी विनित जायसवाल के आदेश पर कार्यवाही हुई है। झिंझाना थाना पुलिस ने सामूहिक रूप से घर के अंदर नमाज पढ़ रहे 16 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
यह भी पढ़ें

मुस्लिम बस्तियों में पुलिस अफसरों पर बरसाए गए फूल और लगे जिंदाबाद के नारे, जानिए इसके पीछे की वजह

दरअसल प्रशासन को पहले से ही आशंका थी कि शुक्रवार को कुछ मुस्लिम लोग सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने की कोशिश करेंगे। इसी वजह से प्रशासन ने सभी को गुरुवार को ही यह चेतावनी जारी कर दी थी कि कोई भी मस्जिदों में नमाज नहीं पढ़ेगा। मस्जिदों के अलावा अपने घरों में भी सामूहिक रूप से नमाज नहीं पढ़ने की अपील की गई थी। बताया था कि, इससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
यह भी पढ़ें

Lockdown मुरादाबाद में कम्युनिटी किचन से रोजाना एक हजार से अधिक भूखों को मिल रहा है खाना

इसलिए लोगों से अपील की गई थी कि वह अपने घर पर ही नमाज पढ़ेंगे। घर में भी साेशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ही ऩमाज पढ़ेंगे। बावजूद इसके कुछ लाेगाें ने साेशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया। इसका खुलासा साेशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो में हाे गया। शामली के झिझांना थाना क्षेत्र के गांव पुरमाफी की इस वीडियो में पता चला कि सामूहिक रूप से एकघर में नमाज पढ़ी गई।
यह भी पढ़ें

Lockdown को लेकर सख्त हुई पुलिस, बच्चे को घर से बाहर लेकर निकलने पर मां के खिलाफ दर्ज होगी FIR

शामली एसपी ने बताया कि झिंझाना थाना पुलिस को यह वीडियो मिला है और इस वीडियो के आधार पर झिंझाना पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से 5 लोग अज्ञात हैं जबकि 10 को नामजद किया गया है। अब इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो