scriptगजब: Lockdown में पैदा हुआ बच्चा तो परिजनों ने नाम रखा Corona | child born in lockdown named corona by his parents | Patrika News

गजब: Lockdown में पैदा हुआ बच्चा तो परिजनों ने नाम रखा Corona

locationशामलीPublished: Apr 04, 2020 02:10:25 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

Highlights:
-मामला जनपद शामली के थाना कांधला क्षेत्र के कस्बा एलम का है
-लॉकडाउन के दौरान पैदा हुए एक नवजात बच्चे का नाम उसके परिजनों ने कोरोना रख दिया है
-बच्चे के पिता योगेश कुमार ने बताया कि 2 दिन पूर्व वह एक बच्चे के पिता बने हैं

screenshot_from_2020-04-04_14-02-58.jpg
शामली। कोरोना वायरस जैसी महामारी से निजात पाने को लेकर पूरा देश संघर्ष कर रहा है। सरकार द्वारा इसके मद्देनजर 21 दिन का लॉकडाउन भी घोषित किया गया है। इस सबके बीच शामली में लॉकडाउन के दौरान पैदा हुए एक बच्चे का नाम उसके परिजनों ने कोरोना रख दिया है। बच्चे के पिता की मानें तो उन्होंने यादगार पल के रूप में बच्चे का नाम कोरोना रखा है।
यह भी पढ़ें

कोरोना वायरस के 5 नए केस आए सामने, गौतमबुद्ध नगर में 55 पहुंची मरीजों की संख्या, दो क्षेत्र सील

दरअसल, मामला जनपद शामली के थाना कांधला क्षेत्र के कस्बा एलम का है। यहां पर लॉकडाउन के दौरान पैदा हुए एक नवजात बच्चे का नाम उसके परिजनों ने कोरोना रख दिया है। बच्चे के पिता योगेश कुमार ने बताया कि 2 दिन पूर्व वह एक बच्चे के पिता बने हैं। उसने अपने बच्चे का नाम कोरोना रखा है।
यह भी पढ़ें

मेरठ में पहले कोरोना मरीज की हालत बिगड़ी, अब तक संक्रमितों की संख्या हुई 25

उन्होंने बताया कि देश में आई महामारी को यादगार बनाने के लिए उन्होंने अपने बच्चे का नाम कोरोना रखा है। साथ ही योगेश ने अपील की है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर निर्देश दिए हैं, उनका लोग पालन करें। सभी नागरिक घर पर रहें और सुरक्षित रहें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो