scriptअयोध्या पर फैसला आने के बाद यूपी के इस जिले में पहुंचे कमिश्नर और डीआईजी, देखें वीडियो | commissioner and dig in shamli | Patrika News

अयोध्या पर फैसला आने के बाद यूपी के इस जिले में पहुंचे कमिश्नर और डीआईजी, देखें वीडियो

locationशामलीPublished: Nov 09, 2019 07:02:30 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

Highlights:
-शाम 5 बजे कमिश्नर संजय कुमार व डीआईजी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल कैराना कोतवाली पहुंचे
-दोनों अधिकारियो ने डीएम, एसपी व एसडीएम से काफी देर तक वार्ता की
-बाद में दोनों अधिकारी गाड़ी से जिले का दौरा करते हुए वापस लौट गये

screenshot_from_2019-11-09_18-57-14.jpg
शामली। अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कैराना में पूरी तरह शान्ति नजर आयी। वहीं शाम 5 बजे कमिश्नर संजय कुमार व डीआईजी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल कैराना कोतवाली पहुंचे। दोनों अधिकारियो ने डीएम, एसपी व एसडीएम से काफी देर तक वार्ता की। बाद में दोनों अधिकारी गाड़ी से जिले का दौरा करते हुए वापस लौट गये।
यह भी पढ़ें

SC के फैसले पर क्या है हिंदू-मुस्लिम धर्मगुरुओं की राय, देखें वीडियो

बता दें कि शनिवार सुबह 7 बजे से ही कोतवाली में पुलिस फोर्स इक्टठा होनी शुरू हो गई थी। सुबह 8 बजे एसडीएम डा अमित पाल शर्मा व सीओ प्रदीप सिंह के नेतृत्व में फोर्स ने पुन फलेग मार्च किया। इस दौरान खुली गाडी में पुलिस के कमांडो भी नजर आ रहे थे।
यह भी पढ़ें

इमाम ने कहा- कोर्ट के आदेश का सम्मान, पर इस बात का भी है विरोध, देखें वीडियो

सुबह साढे 9 बजे डीएम अखिलेश कुमार व एसपी अजय कुमार पाण्डये कोतवाली पहुचे तथा इसके बाद कस्बे में पुलिस फोर्स ने दोबारा फलेग मार्च किया। इसके अलावा कस्बे में पुरे दिन पुलिस अधिकारियो की गाडिया सायरन बजाती घुमती नजर आ रही थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो