scriptCorona update : शामली में दो साल के मासूम समेत 18 नए मामले सामने आए, 44 हुई ठीक | Corona update: 18 new cases in shamli including two-year-old innocent | Patrika News

Corona update : शामली में दो साल के मासूम समेत 18 नए मामले सामने आए, 44 हुई ठीक

locationशामलीPublished: Aug 07, 2020 10:57:11 am

Submitted by:

shivmani tyagi

पिछले दिनाें कोरोना मुक्त हाे चुके शामली जिले में एक बार फिर कोरोना राेगियाें की संख्या में इजाफा हाेता जा रहा है। अब दाे साल के मासूम की रिपाेर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।

hospital charges COVID-19 patient Rs 12.20 lakh, govt cancels its permission

hospital charges COVID-19 patient Rs 12.20 lakh, govt cancels its permission

शामली ( Shamli ) जनपद में कोरोना संक्रमित केस मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। अब दो साल के बच्चे समेत 18 नए ( Corona virus )
कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यह अलग बात है कि, कोविड अस्पताल से 44 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं। जनपद में अब एक्टिव केस की संख्या 134 रह गई है।
यह भी पढ़ें

सहारनपुर में एएसपी को भी हुआ कोरोना, 73 नए मामले सामने आए

गुरुवार काे मिली रिपोर्ट में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित शामली शहर में मिले हैं। मोहल्ला गोशाला रोड निवासी आठ साल की लड़की और 45 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित मिली है। मोहल्ला मोमीन नगर में 15 वर्षीय किशोर, 18 वर्षीय युवती और 25 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मोहल्ला रहमत नगर में 55 वर्षीय महिला, 20 वर्षीय युवक, 21 वर्षीय महिला और 10 वर्षीय दो किशोर के सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है।
यह भी पढ़ें

GOOD NEWS: गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में इस वर्ष नहीं बढ़ेंगे जमीन के सर्किल रेट

इसी तरह से थानाभवन के मोहल्ला खानका में 60 वर्षीय व्यक्ति के सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। कस्बा झिंझाना में दो वर्षीय बालक, 25 वर्षीय महिला, 75 वर्षीय व्यक्ति, 55 वर्षीय महिला और 55 वर्षीय व्यक्ति के सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कस्बा कांधला में 26 वर्षीय युवक और इसी क्षेत्र के गांव पंजोखरा में 20 वर्षीय युवक जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया है।
यह भी पढ़ें

कुख्यात बदमाश रहे गुलाम हुसैन की करोड़ो रुपये कीमत की संपत्ति कुर्क

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि 18 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोविड अस्पताल में भर्ती 21 लोगों को ठीक होने पर बुधवार रात को डिस्चार्ज कर दिया गया था। गुरुवार को 23 और लोग ठीक हुए हैं। इन्हे भी डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस तरह से जनपद में अब कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव केस की संख्या 136 हो गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो